Airtel के इस नए प्लान ने उड़ाई अन्य कंपनियों की नींद, मात्र 379 रुपये में मिलेगा हर दिन 2GB डाटा
गैजेट डेस्क, Airtel New Recharge Plan | अगर आप भी एयरटेल के ग्राहक है और डेली 2GB डाटा वाले प्लान की तलाश में है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं. जैसा कि आपको पता है कि कंपनी के पास अपने यूजर्स के लिए कई सारे रिचार्ज प्लान मौजूद है. आपको Airtel ऐप पर भी इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी.
एयरटेल का नया रिचार्ज प्लान
हम एयरटेल के 379 रुपये वाले प्लान के बारे में बातचीत कर रहे हैं. अगर आप एक बार इस रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करवा लेते हैं, तो आपको हर दिन 2GB डाटा का लाभ मिलने वाला है. यह प्लान पूरे एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को न केवल अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ मिलता है, बल्कि इसके साथ ही 100 फ्री SMS का रोजाना लाभ भी मिलता है.
मिलेंगे इतने सारे बेनिफिट्स
मौजूदा समय में सभी यूजर्स को ज्यादा डाटा वाले प्लान की तलाश होती है. अगर आप भी ऐसे ही किसी प्लान की तलाश में है, तो अब आपकी यह तलाश पूरी होने वाली है. एयरटेल की तरफ से हाल ही में अपने यूजर्स के लिए नया शानदार रिचार्ज प्लान लॉन्च किया गया है. इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB डाटा का लाभ मिलने वाला है. एयरटेल की गई अन्य ऐप का एक्सेस भी मिलने वाला है, जिससे आप एंटरटेनमेंट का कंटेंट भी आसानी से देख पाएंगे. एयरटेल के यूजर इस प्लान से काफी खुश भी दिखाई दे रहे हैं. वह पिछले काफी समय से ऐसे ही प्लान के तलाश कर रहे थे.