भोपाल में टीआई ने खाया जहर, पत्नी ने स्टाफ की मदद से अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस विभाग में हड़कंप

0

भोपाल। राजधानी के निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने रविवार रात जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। ड्यूटी से घर लौटते ही उन्होंने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ी तो पत्नी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश

जानकारी के अनुसार, टीआई रूपेश दुबे कोलार इलाके में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक किराए के मकान में रहते हैं। रविवार रात उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया और आत्महत्या करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि टीआई और उनकी पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से आपसी मतभेद और तनाव चल रहा था। इन्हीं पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने यह कदम उठाए, ये अनुमान लगया जा रहा है। जहर खाने की बात उन्होंने पत्नी को बताई। जिसके बाद पत्नी मौके पर पहुंचीं और स्टाफ की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

टीआई की हालत गंभीर

डॉक्टरों ने बताया, उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज और उनकी सेहत की निगरानी कर रही है। जहर खाने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। बताते हैं

पुलिस अधिकारी ले रहे अपडेट

जैसे ही इस घटना की खबर पुलिस विभाग में फैली, बड़ी संख्या में पुलिस अफसर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल परिसर के बाहर देर रात तक पुलिस वाहनों की कतारें नजर आईं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार अपडेट ले रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.