तिलक समारोह में ठुमके लगा रहीं थीं बार-बालाएं, फिर अचानक गोलियों की आवाज, अधेड़ का ऑन द स्पॉट ‘ मर्डर ‘

0

तिलक समारोह बना मातम का मंजर! तिलक में बार बालाओं का डांस, फिर अचानक गोलियों की आवाज। 58 वर्षीय कौशलेंद्र गोप की मौके पर मौत। 5 और 9 साल के दो बच्चे भी घायल। परिवार का आरोप – ये हत्या थी, हर्ष फायरिंग नहीं! पुलिस जांच में जुटी, गांव में पसरा मातम।

नालंदा,  : जिले के भागनबिगहा थाना क्षेत्र के मोरा तालाब नवादापर गांव में बुधवार की रात एक तिलक समारोह उस समय मातम में बदल गया, जब बार बालाओं के नाच के दौरान हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) हुई और तीन लोग गोली का शिकार हो गए। 58 वर्षीय कौशलेंद्र गोप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 वर्षीय राजकरण बाबू और 9 वर्षीय शुभम कुमार घायल हो गए।

तिलक, नाच और फिर गोलियों की गूंज

गांव के बच्चू यादव के पुत्र का तिलक समारोह था, जिसमें बार डांसरों का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मृतक कौशलेंद्र गोप वहां नाच देखने पहुंचे थे। मंच के पास अचानक फायरिंग शुरू हो गई, जिससे तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए। कौशलेंद्र गोप की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दो बच्चों का इलाज जारी है।

परिजनों का आरोप – हर्ष फायरिंग नहीं, सोची-समझी हत्या

रीना देवी (मृतक की पत्नी) और तन्नू यादव (रिश्तेदार) ने आरोप लगाया कि यह हर्ष फायरिंग नहीं थी, बल्कि पूर्व रंजिश में साजिश के तहत हत्या की गई है। उनका कहना है कि बच्चू यादव ने पहले भी कौशलेंद्र के भाई की हत्या करवाई थी, और अब उसी रंजिश में यह दूसरी हत्या कराई गई है।

पुलिस कर रही जांच | Kaushlendra Gop Murder Case Nalanda

घटना की सूचना मिलते ही भागनबिगहा थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी और एफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हर्ष फायरिंग थी या योजनाबद्ध हत्या

बार बालाओं के नाच में फायरिंग का बढ़ता चलन

बिहार के ग्रामीण इलाकों में शादी, तिलक जैसे आयोजनों में बार डांसरों के नाच और हर्ष फायरिंग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। यह घटना इसी लापरवाही और गैरकानूनी प्रथा की एक भयावह मिसाल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.