Top 100cc Bikes : कम खर्च में शानदार माइलेज देंगी ये बाइक्स, कीमत भी है बेहद कम
– (Top 100cc Bikes) इस समय में देशभर में 100cc बाइक्स खूब बिक रही हैं। इस सेगमेंट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अगर आप डेली यूज में 50-60 किलोमीटर तक बाइक (Top 100cc Bikes for daily use) से ट्रेवल करते हैं तो 100cc बाइक्स आपके लिए बेहतर हो सकती हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से 100cc वाली तीन सबसे किफायती बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो आपको कम खर्च में शानदार माइलेज देंगी।
बजाज ऑटो की प्लेटिना की कीमत
इस लिस्ट में सबसे पहले बजाज ऑटो की प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100) का नाम आता है। ये रोजाना के लिए एक भरोसेमंद बाइक है। इस बाइक की सॉफ्ट और लंबी सीट आपको ट्रेवल के दौरान थकने नहीं देगी।
इस बाइक में इंजन के तौर पर 102cc का DTS-i, इंजन लगा है जो 7.9PS की पावर को जनरेट करता है। इसके साथ ही इस बाइक में 17 इंच के टायर्स लगे हैं और इस बाइक के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm के ड्रम ब्रेक लगे हुए हैं। इस बाइक का वजन तकरीबन 117 किलोग्राम है। अगर कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत 71 हजार से शुरू होती है।
मोटोकॉर्प की पैशन प्रो की माईलेज
इसके साथ ही मोटोकॉर्प की पैशन प्रो (Hero Passion Pro) काफी लंबे समय से ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। इस बाइक का डिजाइन बेहद सिंपल है और इसका इंजन तो इस बाइक का प्लस पॉइंट हैं।
डेली यूज के लिए ये बाइक आपके लिए बेस्ट रहेगी हैं। अगर कीमत (Hero Passion Pro Price) की बात करें तो इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 82,451 है। इस बाइक पैशन प्रो में 97.2cc का इंजन लगा है, जिसमे 5.9PS की पावर मिलती है। इस बाइक के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है और इस बाइक के रियर में 130mm ड्रम ब्रेक (IBS)की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं इस बाइक में 18 इंच के व्हील्स मिलते हैं। इस बाइक की कीमत 71 हजार से शुरू होती है।
TVS Sport में कीमत
इसी सेगमेंट में TVS Sport की बाइक (TVS Sport bikes) का नाम भी शामिल है। यह इस सेगमेंट की सबसे स्पोर्टी और स्टाइलिश बाइक है। इस बाइक की कीमत 60 हजार रुपये से शुरू होती है। इस बाइक में 110cc का इंजन लगा है जो 6.03kw की पावर ऑफर करता है। बता दें कि यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और अगर टॉप स्पीड की बात करें तो इस बाइक की टॉप स्पीड (TVS Sport bikes speed) 90km/h है।
फीचर्स (TVS Sport bike Features)के तौर पर इस बाइक में 17 इंच के टायर्स लगे हैं और दोनों ही टायर्स में ड्रम ब्रेक की सुविधा मौजुद है। अगर आप डेली यूज में कोई बाइक लेना चाहते हैं तो ये तीनों ही बाइक्स रेगुलर राइड के लिए अच्छी हैं। बंपर टू बंपर ट्रैफिक में भी आप इस बाइक को आसानी से चला सकते हैं। बस इन बाइकों में डिस्क ब्रेक नहीं है। उम्मीद है कंपनियां आने वाले समय में इन बाइकों में ये फीचर डाल सकती है।