हरियाणा में टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, सवा 2 करोड़ से होगा बीरबल के छत्ता का कायाकल्प

0

महेंद्रगढ़ | हरियाणा सरकार प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए निरंतर नए प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 2.13 करोड़ रुपए की लागत से ऐतिहासिक धरोहर बीरबल का छत्ता (Birbal Ka Chhatta) की तस्वीर बदली जाएगी. बहुत जल्द टूरिस्टों को बीरबल के छत्ता का एक नया रूप देखने को मिलेगा. इससे जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तो वही साथ ही लोगों की आमदनी में भी इजाफा होगा.

पर्यटकों को करेगा आकर्षित

राजस्थान की ओर जाने वाले ज्यादातर विदेशी पर्यटक नारनौल से होकर गुजरते हैं. यहां शहर से बीरबल का छत्ता के अलावा जलमहल, चोर गुंबद, अलीजान की बावड़ी जैसी ऐतिहासिक इमारतें हैं. वहीं, ढोसी की पहाड़ी पर बन रहा रोपवे आने वाले समय में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.

365 साल पुरानी है इमारत

365 साल पुरानी बीरबल का छत्ता इमारत नारनौल शहर की घणी आबादी के बीच स्थित है. पत्थर व चूना से बनी चौकोर आकार की इस 5 मंजिला इमारत का निर्माण नारनौल के दीवान राय बालमुकुंद दास ने करवाया था. बीरबल छत्ता में लगे संगमरमर के विशाल स्तंभ, लंबे- चौड़े बरामदे, भव्य दरबार हाॅल और कलात्मक छतरियां वास्तुकला का अनूठा नमूना हैं.

इस ऐतिहासिक इमारत के भीतर जलापूर्ति व निकासी तथा भूमिगत मंजिलों में रोशनी पहुंचाने की व्यवस्था अपने- आप में बेजोड़ है. इतना ही नहीं, फव्वारों तथा झरने भी इस इमारत की खूबसूरती में चार- चांद लगा रहे हैं.

बीरबल का छत्ता का 2.13 करोड़ रुपये में जीर्णोद्धार किया जाएगा. इसका टेंडर लगा दिया गया है. आने वाले 6 महीने के भीतर इस काम को पूरा कर लिया जाएगा- जितेंद्र कुमार, कनिष्ठ अभियंता, पीडब्ल्यूडी, नारनौल

Leave A Reply

Your email address will not be published.