फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा के बीच आवागमन होगा पहले से आसान, फोरलेन बनेगी 5 किमी लंबी सड़क

0

फरीदाबाद | ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद के बीच आवागमन करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. दोनों शहरों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए गौतमबुद्ध नगर की सीमा में मंझावली पुल तक 1.7 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा. साथ ही, शहर के भीतर करीब 5 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. इसके लिए कंपनी को चयनित करने की प्रक्रिया जारी है.

एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा की सीमा में मंझावली गांव के सामने यमुना नदी पर ग्रेटर नोएडा जाने के लिए पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन ग्रेटर नोएडा के अट्टा गुजरान गांव से सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के चलते वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पा रही है.

फोरलेन बनेगी पूरी सड़क

मंझावली पुल को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के लिए कुल 4.99 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होना है. इसमें करीब 1.7 किलोमीटर नई सड़क बनेगी, जो मंझावली पुल से सीधी जुड़ेगी. जबकि शेष 3.29 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. पीडब्ल्यूडी द्वारा इस पूरी सड़क को फोरलेन किया जाएगा.

PWD अधिकारी ने बताया कि नवंबर महीने में सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए बजट राशि और जमीन मिल चुकी है. अब कंपनी के चयन की प्रक्रिया जारी है. इस सड़क मार्ग के निर्माण से लोगों की आवाजाही बेहद आसान हो जाएगी.

मंझावली पुल को उद्घाटन का इंतजार

ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद को जोड़ने के लिए यमुना नदी पर मंझावली पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. साथ ही, सड़क भी बनकर तैयार हो चुकी है. अब केवल उद्घाटन का इंतजार है. ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सड़क निर्माण के बाद पुल पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.