अंडा बेचने वाले दो भाइयों ने बना लिया ‘साम्राज्य’, 14 घंटे तक पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, कैश और जमीन के कागज देख उड़े होश

0


CG News: मंगलवार की रात क्राइम ब्रांच ने करणी सेना के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर और उनके भाई हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर के घर पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. महिला पुलिसकर्मियों सहित 25 सदस्यीय टीम की यह कार्रवाई 14 घंटों तक चली.

CG News: मंगलवार की रात क्राइम ब्रांच ने करणी सेना के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर और उनके भाई हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर के घर पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. महिला पुलिसकर्मियों सहित 25 सदस्यीय टीम की यह कार्रवाई 14 घंटों तक चली. पुलिस इनके घर से पिस्टल, कारतूस, लैपटॉप, लाखों रुपए कैश, प्रॉपर्टी के पेपर जैसी कई सामग्रियों को भी जप्त किया है.

हिस्ट्रीशीटर भाइयों के घर पुलिस की कार्रवाई

इस हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में बहुत सारे मामले दर्ज है. पुलिस अब इसी हिस्ट्रीशीटर को ढूंढ रही. इसको ढूंढते ढूंढते पुलिस इसके महल जैसे घर में मंगलवार रात 8 बजे छापेमारी की. पुलिस की टीम भाठा गांव स्थित उसके मकान, वीआईपी रोड के होटल और रिश्तेदारों के यहां गई. तीनों जगह तलाशी ली गई. लेकिन आरोपी तीनों जगह नहीं मिला है.

रेस्टोरेंट में मारपीट के बाद रोहित तोमर फरार

वह तेलीबांधा के रेस्टोरेंट में मारपीट के बाद से फरार है. चर्चा है कि वह रायपुर छोड़कर भाग गया है. पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है. रोहित के साथ उसका बाउंसर भी मोबाइल बंद कर गायब है. रोहित तोमर को रायपुर में गोल्डमैन के नाम से भी जाना जाता है. रोहित तोमर सूदखोरी करता है. लोगों को झांसे में लेकर उन्हें पैसे देता है और पैसे के बदले 25 से 30 परसेंट साप्ताहिक ब्याज की मांग करता है और जो व्यक्ति ब्याज ना दे पाए उसे पर जानलेवा हमला भी करता है. रोहित तोमर के ऊपर ब्लैकमेलिंग, मारपीट, हत्या, छेड़छाड़ जैसे कई प्रकरण के थाने में दर्ज हैं.

अंडा बेचने वाले ने बनाया काला साम्राज्य

बता दें कि पुलिस ने तोमर परिवार से सभी कैश, गोल्ड सहित अन्य सभी सामानों का हिसाब मांगा है. साथ ही बिल दिखाने के लिए भी कहा है. तोमर ब्रदर्स कुछ सालों पहले तक एक छोटा सा ठेला लगाकर अंडा बेचा करते थे. वह ऑटो में सफर करते थे. साथ ही एक किराए के घर पर रहते थे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. दोनों भाई आज के समय के करोड़ों के मालिक है. उनके पास रहने के लिए एक 5 हजार वर्गफीट में बना एक आलीशान बंगला है. घूमने के लिए बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर और थार जैसी कई गाड़ियां हैं.

ये भी पढ़ें- Bijapur: नेशनल पार्क इलाके में जवानों ने नक्सलियों को घेरा, सुबह से मुठभेड़ जारी

सोने के जेवरात समेत कैश बरामद

इनके मकान से नगदी रकम, सोने, चांदी के जेवरात, चार पहिया वाहन सहित करोड़ो रूपये कीमत की संपत्ति जप्त की गई. अवैध रूप से रिवाल्वर, पिस्टल एवं राउण्ड/कारतूस रखने पर आरोपीगण के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. इसमें नगदी रकम 35,10,300/- रूपये, 734 ग्राम सोने के जेवरात, 125 ग्राम चांदी के जेवरात, बी.एम.डब्ल्यू वाहन, थार वाहन, ब्रेजा वाहन, सी.पी.यू., आई-पेड, लैपटॉप, चेक एटीएम कार्ड, डी.व्ही.आर., ईस्टॉम्प, पैसो के लेन-देन के हिसाब का रजिस्टर, जमीनों के दस्तावेज, नोट गिनने का मशीन, अवैध रूप से रखें 05 लोहे का तलवार, 01 रिवाल्वर, 01 पिस्टल, जिंदा राउण्ड और आवाजी कारतूस जप्त किया गया.

ब्लैकमेलिंग, जानलेना हमले समेत कई मामले दर्ज

बता दें कि रोहित तोमर के ऊपर 12 से ज्यादा मामले दर्ज है. वीआईपी रोड की होटल में पार्टी के दौरान जान लेवा हमला करने का केस दर्ज है. वहीं आजाद चौक थाने में 2006 में एक कारोबारी ने चाकू से हमले का केस दर्ज कराया. गुढियारी में कारोबारी ने 2010 में पैसों के लिए परेशान करने और मारपीट, हलवाई लाइन के कारोबारी ने 2019 में ब्लैकमेलिंग और भाठागांव की एक महिला ने मारपीट और जान से मारने की 2017 में रिपोर्ट दर्ज है. इसके अलावा वीरेंद्र तोमर के ऊपर भी इसी तरह कई मामले दर्ज है. दोनों भाई कई सालों तक जेल में भी बंद रहे. जमानत पर जेल से बाहर आए.

रायपुर में सूदखोरी के अवैध धंधे की बात की जाए तो रोहित तोमर सबसे चर्चित नाम है. उसकी गुंडई के किस्से किसी से छुपे नहीं हैं, फिर चाहे वो किसी क्लब में गोली चलाना हो…या फिर घर में घुसकर जबरन वसूली करना हो. हालांकि पुलिस इनकी गुंडई पर पुलिस का कानून वाला डंडा कानून वाला डंडा चलाने जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.