Ujjain Airport: उज्जैन में बनेगा नया एयरपोर्ट, स्थापना दिवस पर सीएम मोहन यादव ने प्रदेश को दी बड़ी सौगात
हाइलाइट्स
-
उज्जैन में बनेगा नया एयरपोर्ट
-
सीएम मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात
-
पिछले दो वर्षों में मिला चौथा हवाई अड्डा
Ujjain Airport: मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्यवासियों को एक और बड़ी खुशखबरी मिली है। अब जल्द ही उज्जैन (Ujjain) में नया एयरपोर्ट (Airport) बनाया जाएगा। इस घोषणा के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने प्रदेश को विकास की नई उड़ान देने का भरोसा जताया। 1 नवंबर को भोपाल में आयोजित राज्य स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू (K R Naidu) और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में उज्जैन हवाई अड्डे के विकास अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।
धार्मिक पर्यटन को मिलेगी रफ्तार
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में नया एयरपोर्ट बनने से न केवल प्रदेश के हवाई नेटवर्क का विस्तार होगा, बल्कि धार्मिक पर्यटन (Religious Tourism) को भी नई ऊंचाई मिलेगी। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, हरसिद्धि पीठ और कालभैरव जैसे प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब यात्रा में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि उज्जैन को जोड़ने से प्रदेश के नौ शहरों को हवाई सुविधा मिल जाएगी। यह कदम प्रदेश के आर्थिक और धार्मिक दोनों ही क्षेत्रों को मजबूती देगा।
दो साल में प्रदेश को चौथा एयरपोर्ट
बीते दो वर्षों में मध्यप्रदेश में यह चौथा एयरपोर्ट बनने जा रहा है। इससे पहले रीवा, सतना और दतिया में हवाई अड्डों का निर्माण पूरा किया गया। उज्जैन एयरपोर्ट के अनुबंध के साथ ही प्रदेश के हवाई ढांचे को नई पहचान मिलने जा रही है।
ये भी पढ़ें- नकली सोना गिरवी रखके लिया लोन:ज्वेलर्स ने तीन बार की जांच, तो भी नहीं पकड़ पाए, कोर्ट के आदेश पर 5 साल बाद 3 पर केस दर्ज
नई हवाई सेवाओं की भी मिली सौगात
समारोह के दौरान अन्य हवाई सेवाओं की भी घोषणाएं की गईं। रीवा से नई दिल्ली (Rewa-Delhi) रूट के लिए अलायंस एयर (Alliance Air) और रीवा से इंदौर (Rewa-Indore) रूट के लिए इंडिगो (IndiGo) को अनुबंध पत्र सौंपे गए। इसके साथ ही प्रदेश के तीन सेक्टर्स में पीएमश्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा (PM Shri Helicopter Tourism Service) के अनुबंध भी किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू की मौजूदगी में पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों के बीच सहमति हुई है। अब हवाई पर्यटन के जरिए मध्य प्रदेश के 9 प्रमुख पर्यटन स्थलों वाले शहरों को आपस में जोड़ा जाएगा। इन शहरों में भोपाल, मढ़ई, पचमढ़ी, इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, जबलपुर, बांधवगढ़ और कान्हा शामिल हैं। इन शहरों के बीच 6 सीटर हेलीकॉप्टर संचालित किए जाएंगे। यह पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा सप्ताह में 5 दिन चलाई जाएगी।
केंद्र सरकार ने सराहा मध्यप्रदेश का विकास मॉडल
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की सराहना करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सभी क्षेत्रों में तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अब केवल संस्कृति का केंद्र नहीं, बल्कि विकास और नवाचार का प्रतीक बन चुका है। यहां ओम से लेकर एआई तक हर क्षेत्र में काम हो रहा है, जो इसे देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करता है।



मध्यप्रदेश को एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस 7 नवंबर से शुरू होगी। ये ट्रेन छतरपुर जिले के फेमस पर्यटन स्थल खजुराहो से लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी तक जाएगी। भारतीय रेलवे ने 1 नवंबर को MP के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।