Ujjain SBI Robbery Update:उज्जैन बैंक से 5 करोड़ रुपये की चोरी के 5 आरोपी गिरफ्तार, मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद की वारदात

0


रिपोर्ट: गगन सिंह परिहार, उज्जैन

Ujjain SBI Robbery update: ममध्य प्रदेश के उज्जैन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की महानंदा नगर शाखा में हुई 5 करोड़ रुपये की चोरी का खुलासा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही कर दिया।

जांच में सामने आया कि बैंक का कर्मचारी ही चोरी का मास्टरमाइंड है। वारदात से पहले उसने मुस्लिम धर्म अपना लिया। मास्टरमाइंड समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया।

ऐसे सामने आया चोरी का आरोपी

चोरी की घटना 1 सितंबर की रात 2:30 बजे की है। दूसरे दिन बुधवार को जब स्टॉफ पहुंचा तो चोरी की वारदात सामने आई और पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि बैंक में कोई भी ताला नहीं टूटा था, जिससे पुलिस को शक हुआ कि इस साजिश में कोई बैंक कर्मचारी शामिल होगा। बैंक के सीसीटीवी फुटेज और कर्मचारियों से पूछताछ में चतुर्थ श्रेणी आउटसोर्स कर्मचारी जय भावसार पर शक हुआ।

वारदात से पहले बदला अपना धर्म

पूछताछ के दौरान जय भावसार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस को दिए बयान के मुताबिक, उसने धर्म परिवर्तन कर उसने अपना नाम जीशान रख लिया। जय भावसार ने यूट्यूब से वीडियो देखकर 6 महीने पहले ही धर्म परिवर्तन कर लिया था। वह ऐसे लोगों के संपर्क में भी था, जो धर्म परिवर्तन करवाते हैं।

35 मिनट में चोरी कर हुए फरार

जीशान बनकर उसने अपने चार साथियों साहिल, अब्दुल्ला, अरबाज, और कोहिनूर के साथ मिलकर बैंक से चोरी की प्लानिंग की। प्लानिंग के तहत 1 सितंबर की रात 2:30 बजे पांचों बैंक में प्रवेश कर ​गए और 35 मिनट के अंदर 4.700 किलो सोना और 8 लाख रुपये नकद चोरी कर फरार हो गए थे।

बैंक में मरम्मत करने आए थे आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया है कि 16 अगस्त को बैंक के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी थी। उस समय जय भावसार ने अपने इन्हीं दोस्तों को मरम्मत के बहाने बैंक में बुलाया था, जहां उन्होंने पूरी रेकी की और जानबूझकर गोल्ड लॉकर को खुला छोड़ा गया था।

चाबी देने वाले तीन अधिकारी निलंबित

इस पूरी वारदात में बैंक अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद शाखा प्रबंधक पायल महेश्वरी, सेवा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार माधव, और कैश अधिकारी अभिनव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने आउटसोर्स एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को शाखा की चाबियां दे रखी थी।

खबर अपडेट की जा रही

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश के 26 जिलों में रेन अलर्ट, इंदौर में भारी तो भोपाल, जबलपुर में होगी हल्की बारिश

MP Rain Alert

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में इस वक्त बारिश का दौर जारी है। कुछ जिलों को छोड़ लगभग सभी शहर बारिश से तरबतर हो गए है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…



Leave A Reply

Your email address will not be published.