Unnao Dulhan Bhagi: अजयपुर में जयमाला के बाद दुल्हन भागी, गांव का ही था प्रेमी, दूल्हा बारात लेकर लौटा

0


Unnao Dulhan Bhagi: उत्तर प्रदेश के उन्नाव के अजयपुर गांव में दुल्हन जयमाला के बाद प्रेमी के साथ फरार हो गई। दुल्हन का प्रेमी उसके गांव का ही था। दूल्हे को बिना दुल्हन को लिए बारात लेकर वापस लौटना पड़ा। दुल्हन के पिता ने पुरवा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

जयमाला के बाद स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन

(खबर अपडेट हो रही है)

Leave A Reply

Your email address will not be published.