वाराणसी : रिंग रोड पर अनियंत्रित ट्रक ने कार में मारी टक्कर, चार घायल
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज-2 वाजिदपुर चौराहे पर रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। लगभग दो बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने तेज रफ्तार में सामने से जा रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए, हालांकि सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बाबतपुर से राजातालाब की ओर जा रही कार में शिवपुर निवासी आकाश दुबे उर्फ गोलू (32), गोकुलपुर निवासी अनुज सिंह, भारलाई निवासी दिवांशु मिश्रा और वासुदेवपुर निवासी योगेंद्र नारायण दुबे सवार थे। अचानक आए ट्रक की टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी यात्री घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजवाया। वहीं ट्रक चालक अरविंद और उसका सहायक सतीश कुमार, दोनों तमिलनाडु निवासी, को हिरासत में ले लिया गया है। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि घायलों की तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।