UP Husband Wife Fight Video: चलती ट्रेन में थप्पड़ कांड, पति ने बनाया पत्नी को निशाना, पत्नी ने बनवाया पिटाई का वीडियो
हाइलाइट्स
- हाथरस में चलती ट्रेन में थप्पड़ कांड
- पति ने बनाया पत्नी को निशाना
- पत्नी ने बनवाया पिटाई का वीडियो
UP Husband Wife Fight Video: उत्तर प्रदेश के हाथरस में चलती ट्रेन में थप्पड़ कांड हो गया। पति ने अपनी पत्नी को इस थप्पड़ कांड का निशाना बनाया और पत्नी ने बकायदा ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों से इस थप्पड़ कांड का वीडियो बनावाया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विवाद मोबाइल छीनने को लेकर हुआ
जानकारी के मुताबिक, मामला मथुरा से आगरा आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस का बताया जा रहा है। पति- पत्नी के बीच विवाद मोबाइल छीनने को लेकर हुआ था। पति ने जब उसको फोन नहीं दिया तो दोनों के बीच कुछ देर के लिए कहा-सुनी हुई और कहा-सुनी थप्पड़बाजी में तब्दील हो गई। जिस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ तभी पत्नी ने ट्रेन में बैठे यात्रियों को इसका वीडियो बनाने को बोल दिया। ताकि ये जो घटना उसके साथ हुई है उसको साक्ष्य के रूप में अपने परिजनों को दिखा सके। घटना रविवार रात की है पिटाई का वीडियो इंटरनेट वायरल है।
यात्रियों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर अपलोड
गौरतलब है कि पत्नी ने घटना का इसलिए वीडियो बनवाया ताकि वह अपने मायके वालों को यह बता सके कि उसका पति उसक साथ किस तरह का व्यवहार करता है। पति ने अपनी धर्म पत्नी को दोबारा फोन नहीं दिया, बल्कि उसके बदले में दनादन थप्पड़ बरसा दिए, पत्नी सीट से भी गिर गई। दोनों के बीच विवाद होता रहा, ट्रेन बैठे लोग घटना का वीडियो बनाते रहे।
वहीं ट्रेन में बैठे कुछ यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे पुलिस से कर दी, आरपीएफ इंस्पेक्टर आगरा कैंट ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे है उन्होंने आगे कहा अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि दोनों पति- पत्नी कहां के रहने वाले हैं। पत्नी केवल इसलिए बनवाया कि वह अपने परिजनों को उसके पति की बर्बरता का साक्ष्य दिखा सके।
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सुहागरात के दिन फरार हुई लुटेरी दुल्हन के पीछे की साजिश का पर्दाफाश पीड़ित परिवार ने खुद किया। 25 दिन तक पुलिस की कार्रवाई न होने के बाद, पीड़ितों ने खुद फर्जी बुआ-फूफा को तलाश कर उन्हें पकड़वाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें