UP Monsoon Alert Hindi News: यूपी में बारिश का कहर, लखनऊ से ललितपुर तक झमाझम बारिश, बांधों के खुले गेट, भारी बारिश का अलर्ट जारी
हाइलाइट्स
- लखनऊ में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना
- ललितपुर में जलस्तर बढ़ा, 9 बांधों के गेट खोले गए
- यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
UP Monsoon Alert Hindi News: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है। राजधानी लखनऊ के साथ-साथ प्रदेश के ज्यादातर जिलों में में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने का अनुमान जताया है। वहीं, ललितपुर में लगातार बारिश के कारण कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं, जिससे निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
लखनऊ में बारिश से मौसम हुआ सुहाना
राजधानी लखनऊ में शनिवार से शुरू हुई तेज बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से राहत दी है। बीती रात बादलों की गर्जना और बारिश का क्रम जारी रहा, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी रहेगी।
इन जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट
13 जुलाई और रविवार को प्रदेश के सहारनपुर, शामली, झांसी, मुजफ्फरनगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज समेत कई जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश का डेटा: कहां कितनी बारिश हुई
सुल्तानपुर: 44.2 मिमी
झांसी: 40.8 मिमी
हमीरपुर: 17 मिमी
बांदा: 18.2 मिमी
फुरसतगंज: 13.6 मिमी
कानपुर: 9.2 मिमी
शाहजहांपुर: 4 मिमी
गाजीपुर, इटावा, अयोध्या: 2 मिमी तक
ललितपुर में बारिश से बढ़ा जलस्तर, 9 बांधों के गेट खुले
ललितपुर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शहजाद, उटारी, रोहिणी, बंडई, जमड़ार, लोअर रोहिणी, कचनौंदा, भावनी और गोविंद सागर बांधों के गेट खोलने पड़े हैं।
गोविंद सागर बांध के 8 गेट 2-2 फीट से खोलकर 2080 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
शहजाद बांध से 8907 क्यूसेक,
कचनौंदा से 8514 क्यूसेक,
लोअर रोहिणी से 2274 क्यूसेक,
बंडई से 930 क्यूसेक
जमड़ार से 3500 क्यूसेक
भावनी से 9896 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया।
प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
सिंचाई विभाग और प्रशासन ने निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है। अधिशासी अभियंता भूपेश सुहेरा ने बताया कि बारिश के चलते कैचमेंट एरिया से पानी आने की वजह से जलस्तर बढ़ गया है। निर्धारित सीमा से अधिक पानी होने पर बांधों के गेट खोले गए हैं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
Delhi-Howrah Bullet Train: यूपी को बुलेट ट्रेन की सौगात! 350 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी, जानें रूट और किराया
दिल्ली से हावड़ा तक प्रस्तावित बुलेट ट्रेन योजना उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। कुल 1669 किलोमीटर के इस रूट पर ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इस हाईस्पीड रूट में उत्तर प्रदेश के 5 प्रमुख शहरों को स्टॉपेज के तौर पर शामिल किया गया है—आगरा कैंट, कानपुर सेंट्रल, अयोध्या, लखनऊ और वाराणसी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें