UP PCS Transfer: यूपी में 4 पीसीएस अफसरों के तबादले, पूनम निगम को UPPSC की उप-सचिव की कमान
UP PCS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से चार पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। PCS Officers Transfer in UP के तहत जारी आदेश में संभल, शाहजहांपुर, प्रयागराज और कानपुर मंडल से जुड़े महत्वपूर्ण पदों पर नई तैनाती की गई है। इन तबादलों को प्रशासनिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है। UP Government Transfers
इन अफसरों का ट्रांसफर
जारी आदेश के अनुसार, सौरभ कुमार पाण्डेय, जो अब तक उप जिलाधिकारी (SDM) संभल के पद पर तैनात थे, उन्हें अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), संभल नियुक्त किया गया है। उनके अनुभव को देखते हुए न्यायिक प्रशासन को और सुदृढ़ करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें – UP Weather 14 December: कोहरे की चादर में लिपटा यूपी, 32 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत
वहीं अजय कुमार त्रिपाठी, जो उप निदेशक, स्थानीय निकाय निदेशालय, लखनऊ के पद पर कार्यरत थे, अब उन्हें अपर नगर आयुक्त, शाहजहांपुर बनाया गया है। इस तैनाती से Shahjahanpur Municipal Administration को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। PCS Officer Posting Lucknow
इसके अलावा पूनम निगम, जो अपर आयुक्त, कानपुर मंडल, कानपुर के पद पर कार्यरत थीं, उन्हें उप सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC), प्रयागराज नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति को UPPSC Administration में एक महत्वपूर्ण बदलाव माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें – Breaking News Live Update: दिल्ली में जहरीली हवा की वजह से GRAP-IV लागू, कंस्ट्रक्शन बंद और ऑफिसों में 50% वर्क फ्रॉम होम का ऐलान
वहीं सुशीला, जो राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से संबद्ध थीं, उन्हें अपर आयुक्त, कानपुर मंडल, कानपुर के पद पर तैनात किया गया है। इससे Kanpur Division Administration में प्रशासनिक मजबूती आने की उम्मीद है। PCS Transfer News Uttar Pradesh
ये भी पढ़ें – Latest Updates 14 December: दिल्ली में कांग्रेस प्रदर्शन, CM मोहन का इंदौर दौरा, CG में शीतकालीन सत्र, UP में BJP प्रदेशाध्यक्ष का ऐलान