UP schools closed: यूपी में  27 हज़ार स्कूल बंद, मधुशाला नहीं पाठशाला दो’ हैशटैग के साथ ट्विटर पर चला डिजिटल आंदोलन

0


हाइलाइट्स 

  • बुनियादी ढांचे और शिक्षा व्यवस्था सवालों के घेरें में
  • विरोध करने वालों को जेल भेजने का आरोप लगाया
  • मधुशाला नहीं पाठशाला दो’ हैशटैग के साथ ट्विटर पर चला डिजिटल आंदोलन

UP schools closed: उत्तर प्रदेश में कम नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों के विलय (Pairing) के खिलाफ रविवार को एक बड़ा डिजिटल आंदोलन (Digital Movement) देखने को मिला। ‘मधुशाला नहीं पाठशाला दो’ हैशटैग (Hashtag) के साथ एक्स (Twitter) पर चला यह अभियान देश में नंबर-एक (Number-one) पर ट्रेंड (Trend) कर रहा था, जिसने यूपी सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बुनियादी ढांचे और शिक्षा व्यवस्था सवालों के घेरें में

इस आंदोलन में शिक्षकों, शिक्षामित्रों, डीएलएड (D.El.Ed) प्रशिक्षुओं और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वीडियो व तस्वीरों के माध्यम से अपनी पीड़ा साझा की। रसोइयों के आँसू, बच्चों की शिक्षण व्यवस्था पर चिंता और महिलाओं की भावनात्मक अपीलों (Emotional Appeals) ने इस आंदोलन को और अधिक बल दिया। पोस्ट में स्कूलों की संख्या घटाने के निर्णय, शिक्षकों की कमी और बुनियादी सुविधाओं के अभाव पर तीखे सवाल उठाए गए।

यह भी पढ़ें: INDW vs ENGW ODI Series: टी20 के बाद अब वनडे सीरीज जीतने पर भारत की नजर, जानें इंग्लैंड में कब से हो रहा आगाज

विरोध करने वालों को जेल भेजने का आरोप लगाया

शिक्षक नेता सुशील पांडे ने इस आदेश को बच्चों की शिक्षा और लाखों प्रशिक्षुओं के भविष्य के लिए खतरनाक बताया। अटेवा प्रमुख विजय बंधु ने पूछा कि “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” का क्या होगा जब गाँवों में स्कूल ही नहीं रहेंगे? डीएलएड (D.El.Ed) नेता रजत सिंह ने सरकार पर विरोध करने वालों को जेल भेजने का आरोप लगाया, लेकिन साथ ही कहा कि लोगों में संघर्ष की चिंगारी जल चुकी है।

27 हजार मधुशाला खोलने का लाइसेंस

वहीं, नितेश पांडे ने कहा कि सरकार की नीतियों ने बीटीसी (BTC) और बीएड (B.Ed) धारकों को डिग्री जलाने की कगार पर ला दिया है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो यहाँ तक लिखा कि यह कैसा रामराज्य है जहाँ 27 हजार स्कूलों को बंद कर 27 हजार मधुशाला खोलने का लाइसेंस (License) दिया जा रहा है। यह हैशटैग (Hashtag) अब सरकार से जवाबदेही की मांग कर रहा है और शिक्षा के भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ा रहा है।

NDW vs ENGW ODI Series: भारतीय विमंस टीम (Women’s Team) ने हाल ही में इंग्लैंड (England) में आयोजित टी20 सीरीज (T20 Series) में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें



Leave A Reply

Your email address will not be published.