UP Teacher Recruitment: शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष कीर्ति पांडेय ने दिया इस्तीफा, खिंचेगी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया !

0


हाइलाइट्स 

  • शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष कीर्ति पांडेय का इस्तीफा
  • एक साल में छोड़ दिया अध्यक्ष का पद
  • 22 सितंबर को पर्सनल कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया

UP Teacher Recruitment: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नई शिक्षा भर्ती प्रणाली को संभाल रहे शिक्षा सेवा चयन आयोग (Education Service Commission) में बड़ा बदलाव हुआ है। आयोग की अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पांडेय (Prof. Kirti Pandey) ने 22 सितंबर को पर्सनल कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया था, जिसे 26 सितंबर को सरकार ने मंजूरी दे दी।

UP Teacher Recruitment: शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष कीर्ति पांडेय ने दिया इस्तीफा, खिंचेगी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया !

सरकार की नाराज़गी की चर्चा

आधिकारिक तौर पर प्रो. पांडेय ने निजी कारण बताए हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उनके कामकाज से संतुष्ट नहीं थे। हालांकि, सरकार ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया।

कार्यवाहक अध्यक्ष बने रामसूचित

प्रो. कीर्ति पांडेय के इस्तीफे के बाद आयोग के वरिष्ठ सदस्य रामसूचित (Ramsuchit) को कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रयागराज (Prayagraj) स्थित मुख्यालय में प्रो. पांडेय ने उन्हें कार्यभार सौंपा। इस दौरान आयोग के सचिव और सभी सदस्य मौजूद रहे। यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग में सिर्फ अध्यक्ष ही नहीं, बल्कि उपसचिव स्तर पर भी बदलाव हुआ है। कार्यवाहक उपसचिव डॉ. शिवजी मालवीय (Dr. Shivji Malviya) को भी हटा दिया गया है। उन्हें आगरा (Agra) के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अटैच कर दिया गया है। अब दो उपसचिव—केके गिरि और विकास सिंह—कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें:  IRCTC Tour Package: IRCTC लाया चेन्नई का सबसे सस्ता टूर पैकेज, कम दाम में मिलेगा यहां घूमने का मौका, जानें डिटेल्स

 शिक्षकों की भर्ती पर असर

यूपी सरकार ने 23 अगस्त 2023 को इस आयोग का गठन किया था। मकसद था बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment) में पारदर्शिता और तेजी लाना। आयोग में एक अध्यक्ष और 12 सदस्य नियुक्त किए गए थे। कार्यकाल तीन साल या 65 वर्ष की उम्र तक का तय किया गया था। अब अध्यक्ष और उपसचिव दोनों स्तर पर बदलाव होने से भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। प्रतियोगी छात्रों में नई नियुक्तियों को लेकर चिंता बढ़ गई है।

कौन हैं प्रो. कीर्ति पांडेय?

प्रो. पांडेय गोरखपुर यूनिवर्सिटी (Gorakhpur University) की वरिष्ठ प्रोफेसर हैं। उन्होंने 1982 में ग्रेजुएशन, 1984 में पोस्ट ग्रेजुएशन और 1992 में पीएचडी पूरी की थी। उच्च शिक्षा विभाग में उनका 40 साल से अधिक का अनुभव है। जून 2023 में वह गोरखपुर यूनिवर्सिटी में डीन (Arts) भी बनी थीं।

Bareilly Protest: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद माहौल गरमा गया। मुस्लिम समाज के लोग आई लव मोहम्मद (I Love Mohammad) लिखे पोस्टर-बैनर लेकर सड़कों पर उतर आए। शहर के कई हिस्सों में भीड़ जुटी और नारेबाजी हुई। इस दौरान खलील स्कूल के पास कुछ शरारती तत्वों ने वाहनों में तोड़फोड़ की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.