UP Weather 27 October 2025: चक्रवाती तूफान से UP मौसम चेंज, 27 से 31 भारी बारिश की चेतावनी

0


हाइलाइट्स 

  • खाड़ी में चक्रवाती तूफान से UP मौसम चेंज
  • 27 से 31 भारी बारिश की चेतावनी
  • तापमान में होगा उतार-चढ़ाव

UP Weather 27 October 2025 Thunderstorm Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने दोहरे मौसम तंत्र के कारण 27 से 31 अक्तूबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस दौरान बुंदेलखंड, पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल में बेमौसम बरसात हो सकती है। इससे दिन का तापमान 2 से 4 डिग्री तक घटेगा, जबकि रातें थोड़ी गर्म महसूस होंगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अरब सागर पर बने लो-प्रेशर एरिया से लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) तक एक द्रोणी (Trough Line) सक्रिय है। इसके चलते बुंदेलखंड (Bundelkhand) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western UP) के कुछ जिलों में सोमवार यानी 27 अक्तूबर को हल्की बारिश के आसार हैं। 

यह भी पढ़ें: RIPSatishShah : पंचतत्व में विलीन हुए सतीश शाह: ऑनस्क्रीन बेटे राजेश कुमार ने दिया कंधा

बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात 

दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना गहन अवदाब (Deep Depression) अब तेजी से एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल रहा है। इसका असर 29 से 31 अक्तूबर तक प्रदेश के पूर्वी जिलों — जैसे वाराणसी (Varanasi), गोरखपुर (Gorakhpur), आजमगढ़ (Azamgarh), बलिया (Ballia) और देवरिया (Deoria)  में देखने को मिलेगा। इस दौरान गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

तापमान में होगा उतार-चढ़ाव

मौसम विभाग का कहना है कि बादलों की आवाजाही बढ़ने से दिन के तापमान में गिरावट आएगी। अनुमान है कि दिन का तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है। वहीं, रात में तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है क्योंकि बादलों की वजह से धरातल की गर्मी बाहर नहीं निकल पाएगी।

UP Weather 27 October 2025: चक्रवाती तूफान से UP मौसम चेंज, 27 से 31 भारी बारिश की चेतावनी

लखनऊ के आगरा एक्सप्रेस-वे (Agra Expressway) पर चलती AC बस (AC Bus) में टायर फटने के बाद भीषण आग (Massive Fire) लग गई। हादसे के वक्त बस में करीब 70 यात्री सवार थे, जो दिल्ली से गोंडा (Delhi to Gonda) जा रहे थे। सभी यात्री सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों ने कहा – “छठी मैया ने बचा लिया।” पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें



Leave A Reply

Your email address will not be published.