राजा रघुवंशी हत्याकांड में अपडेट: पत्नी सोनम की जमानत याचिका तीसरी बार खारिज, कोर्ट ने राहत देने से किया इनकार
Indore Raja Raghuvanshi Murder Case latest Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हुई हत्या के सनसनीखेज मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। राजा हत्याकांड मुख्य आरोपी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को अदालत से एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। शिलॉन्ग जेल में बंद सोनम की जमानत याचिका को कोर्ट ने तीसरी बार खारिज कर दिया है। मृतक राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सोनम ने कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश की थी, लेकिन अदालत ने न्याय के पक्ष में फैसला सुनाया।
शिलॉन्ग जेल में बंद है सोनम रघुवंशी
इंदौर के राजा रघुवंशी की शादी के कुछ समय बाद हनीमून के दौरान शिलॉन्ग में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेम संबंधों से जुड़े राज कुशवाह सहित अन्य साथियों को गिरफ्तार किया था। सभी आरोपी फिलहाल मेघालय की शिलॉन्ग जेल में बंद हैं।
कोर्ट ने नहीं दी सोनम को राहत
इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने हाल ही में (17-18 दिसंबर के आसपास) शिलॉन्ग कोर्ट में जमानत के लिए तीसरी बार अर्जी लगाई थी। सोनम के वकील ने दलील दी थी कि वह अपनी शादी से खुश थी और सह-आरोपी राज कुशवाह के साथ उसका रिश्ता केवल भाई-बहन जैसा था। हालांकि, अभियोजन पक्ष और राजा के भाई विपिन ने इन तर्कों का कड़ा विरोध किया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता और उपलब्ध सबूतों को देखते हुए सोनम को राहत देने से इनकार कर दिया।
/bansal-news/media/post_attachments/navjivanindia/2025-06-11/m5hymrtu/Sonam-Raja-Raghuvanshi-337471.jpg?rect=0%2C0%2C1061%2C597&auto=format%2Ccompress&fmt=webp&w=400&dpr=2.6)
राजा के भाई विपिन के गंभीर सवाल
शिलॉन्ग कोर्ट ने सोनम रघुवंशी की जमानत अर्जी को तीसरी बार नामंजूर किया है। मृतक राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम की दलीलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि वह शादी से खुश थी, तो उसने राजा की हत्या की साजिश क्यों रची? विपिन ने कोर्ट के समक्ष यह भी कहा कि यदि राज के साथ उसका रिश्ता भाई-बहन का था, तो हत्या के बाद वह सीधे उसके घर क्यों गई और इंदौर में उसके फ्लैट पर क्यों रुकी? विपिन का आरोप है कि सोनम लगातार जांच एजेंसियों और कोर्ट को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Raja-Raghuvanshi-Murder-Case-1-300x169.webp)
मर्डर केस के आरोपियों की बढ़ीं मुश्किलें
इस मामले में अब तक विपिन रघुवंशी और सोनम की कई सहेलियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस ने राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और सोनम को इस जघन्य हत्याकांड का मुख्य षड्यंत्रकारी और अपराधी माना है। सभी आरोपी अभी शिलांग जेल में बंद हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Raja-Raghuvanshi-Murder-Case-2-300x169.webp)
हनीमून हत्याकांड की खौफनाक कहानी
दरअसल, इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी 11 मई 2025 को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के कुछ ही दिन बाद, 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय के प्रसिद्ध हिल स्टेशन शिलॉन्ग पहुंचे। लेकिन किसी को क्या पता था कि यह हनीमून, एक दिल दहला देने वाले मर्डर केस में बदल जाएगा।
23 मई को राजा और सोनम के अचानक के लापता होने से सनसनी मच गई। पुलिस को उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिला। पूरे मामले में उस वक्त बड़ा मोड़ आया जब 2 जून को चेरापूंजी (सोहरा) के एक गहरे झरने के पास राजा का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या थी। इस बीच यूपी के एक ढाबे से पत्नी सोनम मिली। जांच में सामने आया कि पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची थी। और राजा की हत्या की थी।
जांच के मुताबिक, सोनम ने 23 मई को ही पति की हत्या करवा दी, ताकि वह अपने प्रेमी के साथ आगे जिंदगी बिता सके। 2 जून को शव मिलने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सोनम को एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी फैला दी और सोशल मीडिया से लेकर हर जगह यह मामला चर्चा में रहा था।
shillong court, Indore Raja Raghuvanshi Murder Case, Indore news, Raja Murder Case, sonam Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi Murder Indore, Sonam Raghuvanshi Bail Rejection