कुरुक्षेत्र | हरियाणा के राजकीय विद्यालयों में जिन विद्यार्थियों को टैबलेट्स बांटे गए थे, उनमें से कई खराब हो चुके हैं. उनके बारे में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शुक्रवार को जल्द कुछ फैसला लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि टैबलेट्स की तकनीक को और ज्यादा उन्नत बनाया जाएगा, ताकि कोई भी विद्यार्थी उसका मिसयूज़ न कर सके. इस विषय मेंो जल्दी ही कुछ फैसला लिया जाएगा.
नुकसान पर जताई चिंता
पिपली में देवी अहिल्याबाई होल्कर जयंती समारोह में शिरकत करने पहुंचे शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ टैबलेट्स खराब हैं. विद्यार्थियों ने जल्दबाज़ी में उनके लॉक तुड़वा दिए हैं. बच्चे जरूरत- से- ज़्यादा एडवांस होकर चलने लगते हैं, तब ऐसे काम होते हैं. भविष्य में ऐसा न हो, इसे ध्यान में रखकर सरकार प्लान बना रही है. ऐसी तकनीक इस्तेमाल में लाई जाएगी, ताकि टैब का इस्तेमाल केवल शिक्षा तक ही सीमित रहे.
700 करोड़ के टैब हुए खराब
उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए टेक्नोलॉजी बहुत ज़रूरी है, लेकिन यह बात भी ज़रूरी है कि वे अपने लक्ष्य से ना भटकें. इसकी व्यवस्था के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है. वर्तमान में राज्य में करीब ₹700 करोड़ के टैब खराब हो चुके हैं. बता दें कि थानेसर से कांग्रेस विधायक अशोक गरुड़ द्वारा विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया गया था.