उत्तर प्रदेश सर्दी और शीतलहर की मार: 60 से ज्यादा जिलों में घना से बहुत घना कोहरा का अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी घोषित

0


UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ अब मौसम और सख्ती दिखाने वाला है। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि 20 दिसंबर को यूपी के अधिकांश जिलों में बहुत घना कोहरा, ज़ीरो विज़िबिलिटी, और सड़क–रेल यातायात पर बड़ा असर देखने को मिलेगा। साथ ही इटावा में भीषण सर्दी और शीतलहर के कारण 20 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। वहीं 22 दिसंबर से स्कूल टाइमिंग में भी बदलाव होगा।  

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट (बहुत घना कोहरा)

लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, अयोध्या, अमेठी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच सहित 30 से अधिक जिलों में कोहराई की स्थिति गंभीर रहने वाली है।  imd weather update

IMD ने साफ चेतावनी दी है कि 20–21 दिसंबर के दौरान विज़िबिलिटी ज़ीरो तक पहुंच सकती है। सुबह के समय यात्रा बेहद जोखिम भरी हो सकती है। घने कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी हुई है। हालांकि प्रशासन की तरफ से यात्रियों को सावधानी, धीमी गति, और मौसम अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी गई है। 

ये भी पढ़ें – काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 14 अहम पदों पर बदलाव, प्रोफेसर संदीप पोखरिया नए चीफ प्रॉक्टर नियुक्त

20 दिसंबर को सभी में छुट्टी घोषित 

इटावा में भीषण सर्दी, शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित (up school closed) कर दिया है। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) डॉ. राजेश कुमार ने कार्यालय आदेश (Etawah School Holiday) जारी करते हुए 20 दिसंबर 2025 तक सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। यह निर्णय सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, यूपी बोर्ड, CBSE, ICSE से मान्यता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर लागू होगा। 

 ये भी पढ़ें – वाराणसी एयरपोर्ट: लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से 14 उड़ाने रद्द, इंडिगो की सबसे ज्यादा, देखें लिस्ट

22 दिसंबर से बदलेगा स्कूल का समय

अत्यधिक ठंड और बच्चों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 22 दिसंबर 2025 से विद्यालयों के समय में बदलाव किया है। अब सभी स्कूल प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक संचालित होंगे। यह बदलाव अग्रिम आदेश तक जारी रहेगा। यह निर्णय इटावा में बढ़ती ठंड, अत्यधिक कोहरा  (UP Fog Alert) और कमजोर विज़िबिलिटी को देखते हुए लिया गया है।  

ये भी पढ़ें – EPFO ने नया नियम लागू किया: नौकरी बदलते समय सरकारी छुट्टी या वीकेंड को नहीं माना जाएगा सर्विस ब्रेक, नॉमिनी को भी मिलेगा फायदा

ये भी पढ़ें – वाराणसी एयरपोर्ट: लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से 14 उड़ाने रद्द, इंडिगो की सबसे ज्यादा, देखें लिस्ट



Leave A Reply

Your email address will not be published.