वाराणसी : सोशल मीडिया पर अश्लील चैटिंग करने वाले तीन पर मुकदमा, पड़ोसियों पर आरोप
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चित्तापुर गांव में सोशल मीडिया पर अश्लील चैटिंग और धमकी देने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव की निवासी महिला ने बुधवार को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने अपने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए।
पीड़िता ने बताया कि उनके पड़ोसी विवेक मौर्या, विशाल मौर्या और चन्द्रावती मौर्या आए दिन फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अश्लील चैटिंग कर उनकी बदनामी करते हैं। इसके साथ ही फर्जी मुकदमों में फंसाने और जान से मारने की धमकी भी देते हैं। तंग आकर कानूनी कार्रवाई का रास्ता चुना।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।