वाराणसी : बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आया किन्नर समाज, हुकूलगंज में बांटे भोजन पैकेट

0


वाराणसी। इस समय वाराणसी में चारों ओर फैली बाढ़ से हुकूलगंज क्षेत्र के लोग गंभीर संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में किन्नर समाज पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया है। किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर के नेतृत्व में संजना किन्नर, संजू किन्नर और पारो किन्नर पिछले पांच दिनों से लगातार दिन में दो बार बाढ़ प्रभावित लोगों को लंच पैकेट वितरित कर रही हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर ने बताया कि उन्होंने पूरे देश में किन्नर समाज के सदस्यों से अपील की है कि वे अपनी बधाई से प्राप्त धनराशि का उपयोग बाढ़ पीड़ितों की सहायता में करें। उन्होंने कहा, “हमारा समाज हमारा अन्नदाता है। ऐसे कठिन समय में, जब हमारे जजमान बाढ़ की मार झेल रहे हैं, उनके साथ खड़े होना हमारा कर्तव्य है। हम उनके साथ नहीं हैं, तो फिर हमारे समाज का अस्तित्व ही व्यर्थ है।”

संजना किन्नर और उनकी टीम ने नावों के जरिए पानी से घिरे इलाकों में पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों को भोजन पहुंचाया। उन्होंने बताया कि यह सेवा कार्य तब तक जारी रहेगा जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती। लोगों ने किन्नर समाज के पहल को सराहा।








Leave A Reply

Your email address will not be published.