वाराणसी विकास प्राधिकरण की कार्रवाई, दो अवैध निर्माण सील
वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने उपाध्यक्ष के निर्देश पर जोन-02 क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो भवनों को सील कर दिया। यह कार्रवाई 18 सितम्बर 2025 को प्रवर्तन दल की मौजूदगी में की गई।पहला मामला वार्ड-सारनाथ, मौजा-बनीयापुर, आज़मगढ़ रिंग रोड क्षेत्र का है, जहां जगदीश मास्टर द्वारा ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में जी+1 तल का अवैध निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर भवन को सील कर दिया।

दूसरा मामला वार्ड-सारनाथ, मौजा बेनीपुर परशुराम क्षेत्र का है। यहां राजू गुप्ता ने बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत नोटिस जारी करते हुए इस अवैध निर्माण को भी सील कर दिया गया।
इस कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार, अवर अभियंता विनोद कुमार, प्रवर्तन दल और सुपरवाइजर्स मौजूद रहे। उपाध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले प्राधिकरण से मानचित्र की स्वीकृति अवश्य लें। बिना अनुमति निर्माण करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।