वाराणसी विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण का तृतीय तल ध्वस्त
वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार 20 अगस्त 2025 को जोन-01 क्षेत्र में तृतीय तल के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई उपाध्यक्ष के निर्देश पर की गई।
जानकारी के अनुसार वार्ड-सिकरौल, मौजा-सिकरौल में लल्लूराम पुत्र स्व. सीताराम द्वारा लगभग 383 वर्गमीटर क्षेत्रफल में जी+2 तलों का शमन मानचित्र स्वीकृत कराया गया था। स्वीकृत मानचित्र के विपरीत वहां जी+2 के ऊपर अवैध रूप से तृतीय तल का निर्माण कर लिया गया था। नियमों के उल्लंघन पर प्राधिकरण ने मौके पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही संपन्न कराई।

कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा, अवर अभियंता रोहित कुमार, प्रवर्तन दल और सभी सुपरवाइजर मौजूद रहे। पूरी कार्यवाही प्रशासन की देखरेख में पारदर्शी तरीके से पूरी की गई।

उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण ने आम नागरिकों से अपील की है कि बिना स्वीकृत मानचित्र के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण सख्त कदम उठाएगा और अवैध निर्माण को हर हाल में ध्वस्त किया जाएगा।