वाराणसी : जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सोमवार को जनता दर्शन के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें और समस्याएं लेकर पहुंचे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी कार्यालय में नियमित रूप से उपलब्ध रहें और प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जनसुनवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी कहा कि केवल शिकायत दर्ज करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि समस्याओं का मौके पर ही प्रभावी समाधान हो। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जनता दर्शन में पहुंचे फरियादियों ने विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखीं, जिनमें राजस्व, स्वास्थ्य, बिजली और राशन वितरण से जुड़े मामले प्रमुख रहे। जिलाधिकारी ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने का आदेश दिया।