वाराणसी : जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में सुनीं फरियादियों की समस्याएं, समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने फरियादियों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि जनता दर्शन में प्राप्त सभी शिकायतों का समाधान तेजी से और प्रभावी ढंग से किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनसुनवाई में उठाई गई समस्याओं का निस्तारण न केवल समय पर हो, बल्कि उसकी गुणवत्ता भी उच्च स्तर की हो, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
इस जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं, जिनमें प्रशासनिक और जनकल्याण से जुड़े मुद्दे शामिल थे। जिलाधिकारी ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।