वाराणसी : जीआरपी के हत्थे चढ़ा शातिर चेन स्नेचर, महिला के गले चेन छीनकर भागा था आरोपी

0


वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने शनिवार को वाराणसी रेलवे स्टेशन से शातिर चेन स्नेचर को पकड़ा। उसके पास से पीली धातु की चेन बरामद की गई। जीआरपी उससे पूछताछ के साथ ही कानूनी कार्रवाई में जुटी रही। 

शनिवार की सुबह प्लेटफार्म संख्या 6 पर एक महिला यात्री के गले से सोने की चैन झपटकर आरोपी भाग निकला। सूचना मिलते ही प्लेटफार्म संख्या 1 के पूर्वी छोर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को धर दबोचा। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान भदोही जिले के औराई थाना के कासापुरा निवासी विजय कुरार के रूप में हुई। 

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह वाराणसी स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। तलाशी लेने पर उसकी जेब से सोने की एक चेन बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है।

घटना की जानकारी पीड़िता को दी गई, जो मौके पर पहुंचीं और बरामद चेन को अपनी पहचान बताया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना जीआरपी कैंट वाराणसी में केस नंबर 240/25, धारा 304(2)/317(2) भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी रजोल नागर, उपनिरीक्षक सुखवीर सिंह, सुनील कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, अहमद नवाज, राम सिंह, अशोक कुमार, प्रमोद राय और कांस्टेबल अजय कुमार, वीरेंद्र कुमार शामिल रहे।








Leave A Reply

Your email address will not be published.