वाराणसी : झूलेलाल चालिया महोत्सव में महिलाओं की भव्य शोभायात्रा, अस्सी घाट पर बहाराणा विसर्जन

0


वाराणसी। झूलेलाल चालिया महोत्सव के अवसर पर शनिवार को शहर भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा। सोनिया स्थित अशोकनगर झूलेलाल मंदिर से महिलाओं की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सिर पर बहाराणा और कलश लिए महिलाएं भक्तिमय वातावरण में झूमती-गाती हुई शामिल हुईं। यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण किया और भजन-कीर्तन से माहौल को और भी अधिक आध्यात्मिक बना दिया। पूरे रास्ते भगवान झूलेलाल के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा।

vns

शोभायात्रा अशोकनगर से प्रारंभ होकर अमर नगर, सिंधु नगर, सिगरिबाग, मौलवीबाग और शिवाजी नगर होते हुए अस्सी घाट पहुंची। घाट पर पहुंचकर महिलाओं ने पारंपरिक विधि-विधान से बहाराणा (पंचमुखी आटे के दीये) का विसर्जन किया। इन दीपों में मेवा, लौंग और इलायची मिश्रित सामग्री रखी गई थी। विसर्जन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और गंगा तट पर भक्तिमय व उल्लासपूर्ण दृश्य दिखाई दिया।

इस अवसर पर महिलाओं ने भगवान झूलेलाल से सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मुख्य आयोजक बबनी कुकरेजा ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत रविवार को भगवान झूलेलाल को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। वहीं 25 अगस्त को महोत्सव का समापन महा हवन यज्ञ और विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच छप्पन भोग का प्रसाद भी वितरित होगा।

अशोकनगर स्थित झूलेलाल मंदिर से यह चालिया महोत्सव पिछले 11 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। बनारस में चालिया महोत्सव की शुरुआत सबसे पहले इसी मंदिर से हुई थी। समय के साथ श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और यह आयोजन शहर में भक्ति व आस्था का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है।

धार्मिक मान्यता के अनुसार चालिया करने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है, कष्ट दूर होते हैं और संतान-सुख की प्राप्ति होती है। यही कारण है कि हर वर्ष श्रद्धालुओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है और यह महोत्सव न केवल सिंधी समाज बल्कि पूरे शहर के लिए आस्था और आध्यात्मिकता का प्रतीक बन चुका है।आयोजन में समाज के कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य आयोजक बबनी कुकरेजा, पलक, ताराचंद, शुभम, आरती, कनक, प्रिया, कोमल, मंजू, सीमा, कविता, करिश्मा, मुखिया देवेंद्र डोडवानी, श्रीचंद पंजवानी और मोती सहता सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे।








Leave A Reply

Your email address will not be published.