वाराणसी : कोतवाली पुलिस ने 10 घंटे में दो नाबालिग बहनों का अपहरण करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, बहनें सकुशल बरामद
शिकायत के अनुसार, वादी की पुत्रियां घर से किसी काम के लिए निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं, जिसके बाद थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 68/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में अभियुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि वह और अपहृत लड़की एक-दूसरे को पहले से जानते थे और शादी के इरादे से वह उसे भगाकर ले जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तारी 17 जून 2025 को सिटी स्टेशन वाराणसी के पास हुई। इस ऑपरेशन में उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव, उपनिरीक्षक प्रशांत गुप्ता, उपनिरीक्षक दीपक कुमार, कांस्टेबल श्याम मोहन, महिला कांस्टेबल ज्योति और महिला कांस्टेबल कोमल सिंह शामिल थे। पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के नेतृत्व में यह कार्रवाई पूरी की गई। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।