Varanasi Lepord Attack Update: वाराणसी में तेंदुए का आतंक, 3 लोगों पर हमला

0


रिपोर्ट- अभिषेक सिंह, वाराणसी

 हाइलाइट्स

  • भीड़ के बीच युवक पर हमला, लोगों ने लाठी फटकार कर भगाया
  • सोनकर बस्ती में भी हमला, दहशत में 5000 लोग
  • रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, लेकिन संसाधनों की भारी कमी

Varanasi Lepord Attack Update:  यूपी के वाराणसी जिले में तेंदुए के घुसने से दहशत का माहौल बना हुआ है। चौबेपुर थाना क्षेत्र के नवापुरा और सोनकर बस्ती में शुक्रवार को तेंदुए ने तीन युवकों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। 24 घंटे बीतने के बाद भी तेंदुआ पकड़ में नहीं आया है। 2 किलोमीटर के दायरे में जाल बिछाया गया है और दो थानों के 50 पुलिसकर्मियों समेत 100 से अधिक कर्मचारी सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं।

भीड़ के बीच युवक पर हमला, लोगों ने लाठी फटकार कर भगाया

नवापुरा के रहने वाले अमित मौर्य फूल तोड़ने बाग में गया था, जहां झाड़ियों में छिपे तेंदुए को उसने देखा। गांव वालों को सूचना दी और जब लोग लाठी-डंडों के साथ पहुंचे, तो अमित ने डंडे से तेंदुए पर वार कर दिया। इससे तेंदुआ आक्रामक हो गया और अमित पर झपट पड़ा। 25 लोगों के सामने उसने अमित की पीठ, पेट और हाथ नोच डाले। गांव वालों ने शोर मचाया और लाठियां फटकार कर किसी तरह तेंदुए को भगाया।

सोनकर बस्ती में भी हमला, दहशत में 5000 लोग

तेंदुआ वहां से भागकर सोनकर बस्ती की ओर गया और वहां भी 2 लोगों पर हमला कर दिया। इन दोनों इलाकों में करीब 5,000 लोग रहते हैं। अंधेरा होते ही लोगों ने खुद को घरों में बंद कर लिया। प्रशासन ने भी हिदायत दी है कि कोई व्यक्ति घर से बाहर न निकले। इलाका छावनी में तब्दील हो गया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, लेकिन संसाधनों की भारी कमी

वन विभाग को सुबह 9 बजे तेंदुए की सूचना मिली, लेकिन उसके पास तत्काल पकड़ने के लिए जरूरी संसाधन नहीं थे। तीन घंटे बाद गाजीपुर से जाल मंगाया गया और झाड़ियों के आसपास लगाया गया। अब तेंदुए के उसमें फंसने का इंतजार किया जा रहा है। डीएफओ स्वाति सिंह ने बताया कि ट्रेंक्यूलाइज़र गन गोरखपुर या लखनऊ से मंगाई जा रही है, जो शाम 6 से 7 बजे तक वाराणसी पहुंच सकती है।

तेंदुए की मौजूदगी के पीछे तीन प्रमुख कारण

  • बिहार सीमा पर निगरानी की कमी – तेंदुआ संभवतः जंगल से भटककर यहां तक पहुंचा।
  • स्थानीय लोगों की जल्दबाजी – सूचना देने के बजाय खुद पकड़ने की कोशिश की गई जिससे तेंदुआ आक्रामक हो गया।
  • वन विभाग के संसाधनों की कमी – तत्काल पकड़ने की कोई व्यवस्था नहीं थी।

फिलहाल क्या स्थिति है?

  • तेंदुआ अब भी खुले में है।
  • 100 से अधिक पुलिसकर्मी और वनकर्मी लगातार सर्च ऑपरेशन में लगे हैं।
  • इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है।
  • लोगों को सतर्क रहने और घर में ही रहने की अपील की गई है।

उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी कर्मचारियों के बाद अब आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे कर्मचारियों के बारे में सोचने जा रही हैा सरकार ने कहा है अब आउटसोर्स कर्मचारियों के मानदेय को बढ़ाने की बात होनी चाहिए। इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.