वाराणसी : महापौर ने रवींद्रपुरी मार्ग का निरीक्षण किया, सीवर चैंबर खोलने के दिए निर्देश

0


वाराणसी। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने मंगलवार को रवींद्रपुरी मार्ग का लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मुख्य अभियंता के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम, जलकल, पीडब्ल्यूडी और जल निगम के अधिकारियों की टीम मौजूद रही। मेयर ने जलभराव की समस्या का अवलोकन किया। वहीं अधिकारियों को सड़क निर्माण के दौरान बंद किए गए सीवर चैंबर और गली पीट को खोलने का निर्देश दिया। 

VNS

महापौर ने पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण के समय बंद किए गए मेनहोल के ढक्कनों को तत्काल खोला जाए। साथ ही, जलभराव की समस्या का जायजा लेते हुए उन्होंने जल निगम और जलकल विभाग को गली पीट बनाने, सीवर चैंबर को रेसिंग करने और लाइनों की सफाई करने के आदेश दिए। महापौर ने कहा कि मानसून के दौरान जलभराव से शहरवासियों को परेशानी न हो, इसलिए सभी विभाग तालमेल से काम करें।

VNS

इस दौरान जलकल के महाप्रबंधक, पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता, जल निगम के अधिशासी अभियंता, नगर निगम के मुख्य अभियंता समेत अन्य अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। स्थानीय निवासियों ने इस निरीक्षण का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे जल निकासी की व्यवस्था सुधरेगी। महापौर ने आश्वासन दिया कि शहर की बुनियादी समस्याओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस कदम से रवींद्रपुरी क्षेत्र में यातायात और स्वच्छता में सुधार की उम्मीद है।

VNS








Leave A Reply

Your email address will not be published.