Varanasi Weather : नवरात्र में तीखी धूप ने किया बेहाल, जानिये इस सप्ताह के मौसम का हाल

0


वाराणसी। मानसून विदा हो रहा है। गुरुवार की सुबह शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई, लेकिन दिन में तीखी धूप लोगों को बेहाल कर रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मानसून अब पश्चिमी यूपी तक पहुंच चुका है। ऐसे में बारिश के आसार कम हैं। 

बुधवार को दिन में तेज धूप रही। इससे तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री ऊपर 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक 27.3 डिग्री सेल्सियस तक रहा। ऐसे में लोग गर्मी और उमस से परेशान रहे। 

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून अब पश्चिमी यूपी की तरफ पहुंच चुका है। ऐसे में बारिश के आसार कम हैं।








Leave A Reply

Your email address will not be published.