वाराणसी : जो समस्त ब्रह्मांड के नायक हैं वही गणनायक, कथा व्यास ने सुनाया गणेश जन्मोत्सव का प्रसंग

0


वाराणसी। जो समस्त ब्रह्मांड का नायक है वही गणनायक है। श्री गणेश जी जीवन के हर प्रकार के विघ्नों को हरते हैं, इसलिए उन्हें विघ्नेश भी कहा जाता है। श्री श्रींगेरी मठ में चल रही शिव पुराण कथा में कथा व्यास श्रीकृष्णानुरागी पंडित शिवम पाठक ने गणेश जन्मोत्सव की कथा सुनाई। 

VNS

कोलकाता से आए कथा व्यास ने बताया कि श्री गणेश जी को प्रथम पूज्य कहा जाता है। उनकी पूजा सबसे पहले होती है, यह उनको वरदान है। मानव मात्र को गणपति की सेवा करनी ही चाहिए। कथा व्यास ने कार्तिकेय प्रसंग का भी वर्णन किया। बताया कि जो अपने परिवार के हित में अपना सर्वस्व त्याग दे वही कार्तिकेय भगवान है। 

VNS

कथा के दौरान भक्तों ने भजनों का भी आनंद लिया। इस अवसर पर अनेक दंडिस्वामी एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने भी कथा श्रवण किया एवं व्यास मंच की मंगलकामना की। इस अवसर पर काशी विश्वनाथ जी की आरती सेवा करने वाले महंत भी उपस्थित थे। पंचम दिवस बुधवार को तुलसी जी की कथा होगी।








Leave A Reply

Your email address will not be published.