वाराणसी : बिना नक्शा पास कराए 6.5 बीघा में हो रही प्लाटिंग पर चला बुलडोजजर, अवैध निर्माण सील
वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण और अनाधिकृत प्लॉटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। जोन-1 और जोन-2 के तहत अलग-अलग स्थानों पर प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। कार्रवाई से खलबली मची रही।
जोन-1, वार्ड-शिवपुर अंतर्गत स्नेहा आनंद पत्नी विशाल पांडेय द्वारा मौजा-जमालपुर, बाबतपुर रोड पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 9.50×23.50 मीटर में भूतल का स्लैब तथा प्रथम तल पर कॉलम और दीवारों का निर्माण कार्य किया जा रहा था। प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा 27, 28(1) व 28(2) के तहत नोटिस जारी करते हुए भवन को सील कर संबंधित थाने की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई में अवर अभियंता रोहित कुमार एवं प्रवर्तन टीम की सक्रिय भागीदारी रही।

जोन-2, वार्ड-सारनाथ क्षेत्र में ग्राम संदहा और मौजा फरिदपुर, रिंग रोड किनारे स्थित क्षेत्रों में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग 6.5 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। बिना ले-आउट स्वीकृति के की जा रही इस अवैध प्लॉटिंग को आज ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी श्री प्रकाश, अवर अभियंता विनोद कुमार, वर्तिका दुबे तथा प्रवर्तन दल सहित पुलिस बल और सुपरवाइजर उपस्थित रहे।