वाराणसी : युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

0


वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के पंचकोशी रेलवे क्रॉसिंग के समीप युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों को इसकी जानकारी दी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। 

चौबेपुर थाना क्षेत्र के राजापुर कमौली गांव निवासी अमन उर्फ काजू राजभर (28 वर्ष) मंगलवार की दोपहर सारनाथ के पंचक्रोशी रेलवे क्रासिंग के समीप पहुंचा। उसने किसी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ परिजनों को सूचना दी। 

बताया जा रहा है कि युवक मानसिक तनाव में था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा की व्यवस्था नहीं होने के कारण ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं।








Leave A Reply

Your email address will not be published.