वाराणसी की बेटी मनीषा का UPSSSC में चयन, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में नियुक्ति, गांव में खुशी

0


वाराणसी। जिले की बेटी मनीषा ने मेहनत और लगन के बल पर बड़ा मुकाम हासिल किया है। रमना गांव निवासी मनीषा का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के माध्यम से हुआ है। उन्हें बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका (पर्यवेक्षक अधिकारी) के पद पर नियुक्ति मिली है। नियुक्ति पत्र मिलते ही परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।

vns

मनीषा के पिता नन्हकू राम बिजली विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, जबकि मां सुमन देवी गृहणी हैं। पिता ने बेटी की पढ़ाई-लिखाई पर हमेशा जोर दिया और हर संभव सहयोग किया। परिणामस्वरूप मनीषा ने यह उपलब्धि हासिल की। उनकी मां सुमन देवी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बचपन से ही मनीषा पढ़ाई में तेज रही है। वह हर कार्य मेहनत, लगन और जुनून से करती है और यही उसकी सफलता की कुंजी रही है।

गांव के प्रधान अमित पटेल ने कहा कि मनीषा की यह उपलब्धि गांव की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। इस नियुक्ति से लड़कियों का मनोबल बढ़ेगा और उन्हें शिक्षा तथा सरकारी सेवा में आगे बढ़ने का उत्साह मिलेगा। गांव में मनीषा को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। रिश्तेदार, पड़ोसी और परिचित लोग उनके घर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे हैं। परिवार और ग्रामीणों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।








Leave A Reply

Your email address will not be published.