जुलाई महीने में बुध की राशि में प्रवेश करेंगे शुक्र, शुरू होगा इन 3 राशियों का अच्छा समय
ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. शुक्र ग्रह को धन संपदा, विलासिता, सुख- समृद्धि आदि का कारक ग्रह माना जाता है. दैत्यों के ग्रुरु कहे जाने वाले शुक्र हर 26 दिन में राशि परिवर्तन करने के लिए जाने जाते हैं. इसका प्रभाव भी लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है.
इस महीने के लास्ट में शुक्र ग्रह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करने वाले हैं और जून महीने में वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 26 जुलाई को मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. बुध की राशि मिथुन में शुक्र के आने से कुछ राशि के जातकों का भाग्य चमकने वाला है. उन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है, आज हम आपको उन्हीं 3 भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
इन राशियों पर मेहरबान होंगे शुक्र
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन काफी लकी साबित होगा. शुक्र इस राशि के लग्न भाव में विराजमान रहेंगे, ऐसे में लंबे समय से रुके हुए सभी काम बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब आप फिर से नया काम शुरू कर सकते हैं, आपको भाग्य का भी भरपूर सहयोग मिलने वाला है.
सिंह राशि: इस राशि के जातकों के तीसरे भाव के स्वामी होकर 11वें भाव में शुक्र प्रवेश करने वाले हैं, ऐसे में इन्हें अपनी मेहनत का पूरा फल मिलने वाला है. करियर में भी जल्द ही कोई बड़ी सफलता मिल सकती है, व्यापार में लाभ के योग दिखाई दे रहे हैं. आपको बढ़िया मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा, आर्थिक स्थिति मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है.
कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन किस्मत बदलने वाला साबित हो सकता है. आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है, अब आपको रुका हुआ पैसा मिलने वाला है. आपकी पर्सनेलिटी में निखार आएगा. करियर में आपको एक से बढ़कर एक ही बेहतरीन मौके मिलने वाले हैं, वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य भी अनुकूल रहेगा.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Dailynews7 इनकी पुष्टि नहीं करता है.