हरियाणा में वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस हाइवे पर बंद हुई टोल वसूली

0

जींद | हरियाणा में वाहन चालकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि जींद- गोहाना रोड पर लुदाना गांव के पास स्थित टोल प्लाजा को बंद कर दिया गया है. इस हाइवे से अब वाहन चालक बिना टोल टैक्स (Toll Tax) का भुगतान किए आवागमन कर सकेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सड़क मार्ग के समानांतर ही नया जींद- सोनीपत ग्रीनफील्ड हाइवे तैयार किया गया है, जो मार्च महीने से शुरू हो चुका है.

शिफ्ट हुआ टोल प्लाजा

इस नए ग्रीनफील्ड हाइवे पर भी चाबरी- भिड़ताना के क्षेत्र में टोल प्लाजा स्थापित किया गया है. दोनों ही हाइवे एक ही ऑथोरिटी का हिस्सा है और नया ग्रीनफील्ड हाइवे शुरू होने पर पुराने हाइवे से वाहनों की आवाजाही नाममात्र रह गई है. इसी वजह से पुराने हाइवे पर स्थापित टोल प्लाजा को नए जींद- सोनीपत ग्रीनफील्ड हाइवे पर स्थानांतरित कर दिया गया है.

नया जींद- सोनीपत हाइवे सभी गांवों के खेतों से होकर गुजर रहा है, इसलिए इसका नाम ग्रीनफील्ड हाइवे रखा गया है. इस नए हाइवे के शुरू होने पर पुराने हाइवे से वाहनों की आवाजाही में काफी कमी आई है. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के नियमानुसार दोनों जगहों पर टोल नही रख सकते हैं, इसलिए पुराने हाइवे से टोल प्लाजा बंद कर नए हाइवे पर शिफ्ट कर दिया गया है.

डीसी को दी गई जानकारी

हाल ही में हुई रोड सेफ्टी की बैठक में NHAI के अधिकारियों ने पुराने जींद– गोहाना हाइवे से टोल प्लाजा नए जींद- सोनीपत ग्रीनफील्ड हाइवे पर शिफ्ट करने की जानकारी दी गई है. जींद उपायुक्त इमरान रजा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि नए हाइवे पर टोल प्लाजा शुरू होते ही पुराने हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा को बंद कर दिया गया है.

टोल टैक्स की लिस्ट

वाहन का प्रकार एक साइड का टोल (₹) दोनों साइड का टोल (₹)
कार, जीप (लाइट व्हीकल) 65 100
कमर्शियल लाइट व्हीकल 105 160
बस/ट्रक 225 335
3 एक्सल तक का वाहन 245 365
4 से 6 एक्सेल तक का वाहन 350 530

Leave A Reply

Your email address will not be published.