IPL 2025: RCB के चैंपियन बनने पर विजय माल्या ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 सीजन के फाइनल मैच में बीते मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के पहले मालिक विजय माल्या ने अपने एक्स पर लिखा, “जब मैंने RCB टीम बनाई थी, तभी से मेरा सपना था कि IPL की ट्रॉफी बेंगलुरु आए। मुझे उस समय विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी को टीम में लेने का मौका मिला और ये बहुत खास बात है कि वो 18 सालों तक RCB से जुड़े रहे। मुझे ये सम्मान भी मिला कि मैंने
इसके आगे उन्होंने लिखा, “मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस सपने को सच कर दिखाया है। क्यूंकि RCB के फैन्स सबसे बेहतरीन हैं और वे इस जीत के हकदार भी हैं। इस बार कप बेंगलुरु आ गया। अब आखिरकार RCB ने पहली बार IPL ट्रॉफी जीत ली है।”
फाइनल में ऐसे मिली RCB को जीत :-
इस फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम की तरफ से फिल सॉल्ट (16) का विकेट जल्दी गिर गया। इसके बाद फिर विराट कोहली (43) और मयंक अग्रवाल (24) ने आरसीबी की पारी को संभालते हुए टीम को आगे बढ़ाया। इसके बाद फिर आरसीबी के लिए रजत पाटीदार (26), लियाम लिविंगस्टोन (25) और जितेश शर्मा (24) ने छोटी मगर प्रभावशाली पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
इस मैच में पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम ने 190/9 का स्कोर खड़ा किया। लेकिन इसके जवाब में पंजाब के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और उनकी टीम केवल 184/7 का स्कोर ही बना पाई। इसके चलते हुए आरसीबी की टीम को 6 रनों से जीत हासिल हुई।