विजय माल्या ने बनाया था इन दो एक्ट्रेसेस को स्टार, किंगफिशर कैलेंडर से शुरू हुई थी ग्लैमरस जर्नी

0

Vijay Mallya: भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) बैंकों का करीब 9000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाए बिना देश छोड़कर भाग गया है. विजय माल्या ने बताया कि प्रतिष्ठित किंगफिशर स्विमसूट कैलेंडर के लिए मॉडलों का चयन कैसे किया था. तो चलिए इसी बीच आगे जानते हैं कि विजय माल्या ने किन दो अभिनेत्रियों को बनाया था स्टार, किंगफिशर कैलेंडर से शुरू हुआ था इनका ग्लैमरस सफर?

कई धोखाधड़ी में फंसे Vijay Mallya

Vijay Mallya

एक पॉडकास्ट में किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख, जो वर्तमान में भारत में कई धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रहे हैं, से पूछा गया कि किंगफिशर कैलेंडर में दिखाई गई कई मॉडलों का करियर क्यों आगे बढ़ गया। विजय माल्या (Vijay Mallya) ने जवाब दिया, “क्योंकि हमने सही लड़कियों को चुना था।” यूनाइटेड ब्रुअरीज ग्रुप द्वारा 2003 में लांच किया गया किंगफिशर स्विमसूट कैलेंडर, जिसकी फोटोग्राफी प्रतिवर्ष अतुल कस्बेकर द्वारा की जाती है, महत्वाकांक्षी भारतीय मॉडलों के लिए एक प्रमुख मंच रहा है।

इन दो एक्ट्रेसेस को चुना

Deepika And Katrina Did An Ad For Kingfisher
Deepika And Katrina Did An Ad For Kingfisher

बता दें की विजय माल्या (Vijay Mallya) ने पॉडकास्ट में कहा, “हमने सही लड़कियों को चुना, चाहे वह दीपिका पादुकोण हों, कैटरीना कैफ हों। हमारे कैलेंडर में सभी युवा अभिनेत्रियां और सितारे थे। हमने सही प्रतिभा को चुना।” माल्या ने आगे कहा, “मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि यह एक बेहतरीन मार्केटिंग टूल था। इससे मुझे व्यक्तिगत रूप से कोई लाभ नहीं हुआ। लेकिन इसने ब्रांड के लिए चमत्कार कर दिया।” कैटरीना कैफ 2003 में पहले वर्ज़न में दिखाई दीं, और दीपिका पादुकोण 2006 में दिखाई दीं। दोनों ही प्रमुख बॉलीवुड स्टार बन गईं, दीपिका ने शुरुआती प्रदर्शन और अवसर देने के लिए कैलेंडर को श्रेय दिया।

इनके अलावा ये एक्ट्रेसेस भी बनीं कैलेंडर गर्ल

विजय माल्या (Vijay Mallya) ने अपने किंगफिशर कैलेंडर के जरिए कई मॉडल्स को पहचान दिलाई है और आज उनमें से कई बॉलीवुड में हैं. कई अभिनेत्रियां हैं जो सफल होने के बाद माल्या के कैलेंडर का हिस्सा बनीं, जैसे की याना गुप्ता 2003 में किंगफिशर कैलेंडर का हिस्सा थीं. दीपिका पादुकोण 2006 में किंगफिशर कैलेंडर गर्ल बनीं. कैटरीना कैफ इस साल किंगफिशर कैलेंडर गर्ल बनीं थीं. नरगिस फाखरी 2009 में किंगफिशर कैलेंडर गर्ल बनीं. ईशा गुप्ता 2010 में किंगफिशर कैलेंडर गर्ल बनीं थीं और लिसा हेडन 2011 में किंगफिशर कैलेंडर गर्ल बनीं थीं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.