प्लेन क्रैश में Vikrant Massey के चचेरे भाई की मौत, फ्लाइट के फर्स्ट ऑफिसर थे क्लाइव कुंदर, एक्टर ने लिखा इमोशनल नोट
Ahmedabad Plane Crash: प्लेन क्रैश को लेकर एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें यह पता चला कि उन्होंने भी इस हादसे में अपने चचेरे भाई को खो दिया है.
Ahmedabad Plane Crash: गुरुवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन गैटविक जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों के अंदर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 242 यात्रियों और क्रू मेंबर्स थे जिसमे से 241 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इस हादसे की चपेट में आए 24 अन्य लोगों की भी मौत हो गई है. इस हादसे से पूरा देश स्तब्ध है. बॉलीवुड (Bollywood) में भी इस हादसे के कारण शोक की लहर है.
इस हादसे को लेकर एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें यह पता चला कि उन्होंने भी इस हादसे में अपने चचेरे भाई को खो दिया है. विक्रांत के चचेरे भाई फ्लाइट के फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी शामिल थे.
भावुक हुए विक्रांत मैसी
विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर अपने दुख को साझा करते हुए लिखा- ‘जिन लोगों ने आज अहमदाबाद में हुए इस बेहद दुखद हादसे में अपनी जान गंवाई, उनके परिवार और अपनों के लिए मेरा दिल टूट गया है. और भी ज्यादा तकलीफ इस बात की है कि मेरे अंकल, क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे, क्लाइव कुंदर को खो दिया, जो उस दुर्भाग्यपूर्ण फ्लाइट में पहले अधिकारी (1st officer) के तौर पर ड्यूटी पर थे. ईश्वर आपको और आपके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत दें, और उन सभी को शक्ति दें जो इस हादसे से गहराई से प्रभावित हुए हैं.’ उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस दुखद घटना को अपने लिए निजी क्षति बताया.
हादसे का विवरण और जांच
फ्लाइट AI171 ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरी थी. मगर 625 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद यह हवाई अड्डे के बाहर मेहमानीनगर में क्रैश हो गई. विमान में 1.25 लाख लीटर ईंधन होने के कारण आग इतनी भीषण थी कि बचाव कार्य असंभव हो गया. एक ब्लैक बॉक्स बरामद किया गया है, और भारत के Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) के साथ-साथ अमेरिका की National Transportation Safety Board (NTSB) जांच में सहयोग कर रही है.
एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति
इस हादसे में केवल एक व्यक्ति, 38 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार रमेश, जीवित बचे. उन्होंने बताया कि टेकऑफ के 30 सेकंड बाद एक जोरदार आवाज सुनाई दी और विमान क्रैश हो गया.
यह भी पढ़ें: दागदार रहा है बोइंग का इतिहास, दहला देगी ‘Boeing’ के ‘बम’ बनने की कहानी
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और सहायता
कनाडा, अमेरिका, ईरान, और यूरोपीय संघ सहित कई देशों ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया. बोइंग कंपनी ने भी जांच में सहयोग का वादा किया है. यह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का पहला घातक हादसा माना जा रहा है.