गंडक नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए अगले आदेश तक वोटिंग सेवा बंद
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। मानसून के दस्तक के साथ वाल्मीकिनगर में गंडक सफारी सेवा बंद कर दी गई है। मौसम के मिजाज को देखते हुए जंगल सफारी सेवा को बंद करने पर वीटीआर प्रशासन के द्वारा विचार किया जा रहा है। मंगलवार को साप्ताहिक बंदी रहती है। मंगलवार एवं बुधवार को यदि बारिश होती है तो जंगल सफारी को बंद करने का निर्णय वीटीआर प्रशासन के द्वारा लिया जा सकता है।फिलहाल गंडक नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बोटिंग को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इस बाबत वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक नेशामणी के ने बताया कि मानसून की वजह से बारिश शुरू हो गई है। इसके कारण जंगल सफारी का रूट खराब हो जाता है। साथ ही नेपाल के पहाड़ी इलाकों में अधिक बारिश की वजह से गंडक नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। जो बोटिंग के लिए खतरनाक साबित हो होता है। लिहाजा अगले आदेश तक गंडक नदी में बोट सफारी पर रोक रहेगी। हालांकि पर्यटकों के लिए इको पार्क, कौलेश्वर झुला और मठ मंदिर इत्यादि खुले रहेंगे। यदि इस दौरान पर्यटक आते हैं तो धार्मिक स्थलों समेत पाथवे, इको पार्क और कौलेश्वर झूला अन्य स्थानीय पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं।