बर्ड फ्लू को लेकर वन विभाग अलर्ट मोड पर, बर्ड फ्लू को लेकर वीटीआर प्रशासन ने सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
अभी तक वीटीआर में नहीं आया कोई मामला सामने, मॉनीटरिंग एवं पेट्रोलिंग कर वीटीआर में रखी जा रही निगरानी।
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकि नगर। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बर्ड फ्लू के मामले प्रकाश में आने के बाद वीटीआर प्रशासन सतर्क हो गया है। H5 एवियन इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) संक्रमण की आशंका को गंभीरता से लेते हुए वीटीआर में अलर्ट जारी किया गया है। संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी की गाइडलाइनों के अनुरूप वन विभाग भी तैयारी में जुट गया है। इस बाबत सीएफ नेशामणि ने बताया कि वीटीआर प्राकृतिक जैवविविधता से समृद्ध क्षेत्र है, यहां वनस्पति और वन्यजीवों की प्रचुरता है। यह क्षेत्र संरक्षण की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, और दुर्लभ प्रजातियों के लिए एक सुरक्षित आवास है।
लगभग 300 प्रजाति के पक्षियों का बसेरा है वीटीआर
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में ऐसे तो सैकड़ो की संख्या में वन्य जीव निवास करते हैं, उनके साथ-साथ इस जंगल में लगभग 300 प्रजाति के पक्षियों का अधिवास भी है। बर्ड फ्लू का अभी कोई केस वीटीआर में रिपोर्ट नहीं किया गया है। एहतियातन आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। मॉनीटरिंग एवं पेट्रोलिंग की जा रही हैं।एडवाइजरी जारी कर वन्य जीवों व पशु-पक्षियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं। वीटीआर के साथ-साथ निकटवर्ती गांवों और नेपाल की तरफ से आने वाले पशु-पक्षियों में यदि कोई असामान्य स्थिति दिखती है तो उसकी सूचना तत्काल देने को कहा गया है। वन क्षेत्राधिकारियों, पशु चिकित्सकों व फील्ड में रहकर गश्त करने वाले वनकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।