वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी का निधन, क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी

0

क्रिकेट दुनिया के लिए एक दुखद खबर आई है। वेस्टइंडीज के पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी बर्नार्ड जूलियन का 75 साल की उम्र में ट्रिनिडाड और टोबैगो के वाल्सेन शहर में निधन हो गया। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने उनके निधन की जानकारी दी। जूलियन के जाने से पूरा क्रिकेट जगत दुखी है। उन्होंने 1975 में वेस्टइंडीज को उसका पहला पुरुष वर्ल्ड कप खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

1975 वर्ल्ड कप के चुपचाप चमकने वाले हीरो

बर्नार्ड जूलियन भले ज्यादा चर्चा में नहीं रहते थे, लेकिन 1975 के वर्ल्ड कप में उन्होंने टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट 20 रन देकर, और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 4 विकेट 27 रन देकर शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में लॉर्ड्स में उन्होंने 2 विकेट 38 रन देकर और नाबाद 26 रन बनाकर टीम को जीत की राह पर लाया। वे बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज़ थे, जिनकी गेंदबाज़ी की लय और एक्शन बहुत सुंदर माने जाते थे। साथ ही, बल्लेबाज़ी में भी वे शांत और भरोसेमंद खिलाड़ी थे। बर्नार्ड जूलियन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 24 टेस्ट मैचों में 866 रन बनाए और 50 विकेट झटके। वहीं, 12 वनडे मैचों में उन्होंने 18 विकेट अपने नाम किए। वे न सिर्फ एक बेहतरीन ऑलराउंडर थे, बल्कि एक संवेदनशील और समझदार इंसान भी थे।

CWI ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने हर मैच में “बुद्धिमत्ता और ईमानदारी” से प्रदर्शन किया। उनका करियर उस समय खत्म हुआ जब दुनिया अपार्थाइड (नस्लभेद) की बहसों में उलझी थी। 1982-83 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे में हिस्सा लेने के कारण उनका अंतरराष्ट्रीय सफर समाप्त हो गया। वह दौर खिलाड़ियों के लिए नैतिक और व्यावसायिक दोनों ही रूप से कठिन था और जूलियन ने इन परिस्थितियों में भी गरिमा बनाए रखी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.