घर में कुत्ते का पालना अच्छा या बुरा, क्या कहते हैं वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज
ज्योतिष | संत श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज एक महान कथावाचक है और वह वृंदावन में रहते है. आपने भी इनका नाम अवश्य ही सुना होगा. साथ ही, वह राधा रानी के अनन्य भक्त भी है. बता दें कि प्रेमानंद महाराज जी की शिक्षाएं आज समाज में जागरूकता फैलाने का काम कर रही है. उनके आध्यात्मिक ज्ञान से कलयुग में लोगों को प्रकाश मिल रहा है.
व्यक्तित्व में सुधार लाने के भी प्रेमानंद जी महाराज कई सारे उपाय बता रहे हैं. आज हम आपको इन्हीं में से एक खास उपाय के बारे में जानकारी देते हैं.
क्या आपको भी घर में पालना चाहिए कुत्ता
आज के मौजूदा युग में हर व्यक्ति के घर में आपको कोई ना कोई पेट अर्थात् जानवर मिल जाएगा. ऐसे में अधिकतर लोगों के मन में कंफ्यूजन बना होता है कि उन्हें अपने घर में कुत्ता पालना चाहिए या नहीं. आपको अपने घर में कुत्ते को अवश्य पालना चाहिए, ऐसा हम नहीं प्रेम आनंद महाराज भी कहते हैं. क्योंकि सब जीव भगवान ने बनाए है. ऐसे में सबको जीने का उतना ही अधिकार है. इस दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. अगर आपका कुत्ता भूखा है, तो आप उसे भजन दीजिए. बीमार हो जाए, तो दवाई दिलवाइए ऐसा नहीं हो कि वह आपके साथ सो रहा है या फिर आपकी रसोई घर में घूम रहा है.
कई सेलिब्रिटी भी है प्रेमानंद महाराज के दीवानें
कुत्ते को घर के द्वार पर ही पालना चाहिए. शास्त्र पुराणों में भी इस बारे में जानकारी दी गई है. छोटी सी उम्र में ही प्रेमानंद जी महाराज ने संन्यास ले लिया था और वह काफी सालों से काशी में रहे. इस समय वह वृंदावन में रहते हैं और वहीं पर रोज सत्संग करते हैं. कई फिल्म जगत के और खेल जगत के सेलिब्रिटी भी महाराज जी से मिल चुके हैं और उनके अन्यन भक्त है. इसमें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का नाम भी शामिल है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Dailynews7 इनकी पुष्टि नहीं करता है.