Toyota Innova Hycross Hybrid का कितना है माइलेज, 1 लीटर तेल में 8 लोगों को बैठाकर कितने किलोमीटर दौड़ेगी

0

Digital Desk- (Toyota Innova Hycross Hybrid) साल 2022 में टोयोटा इनोवा हायक्रॉस हाइब्रिड के लॉन्च पर लोगों को बहुत उम्मीदें थीं। सबसे बड़ा सवाल था कि क्या यह इनोवा जैसी आरामदायक और फैमिली-फ्रेंडली होगी, और क्या इसका हाइब्रिड सिस्टम सच में अच्छी पेट्रोल बचत देगा? 

कारवाले टीम ने इस गाड़ी का वास्तविक परिस्थितियों में माइलेज टेस्ट किया है। इस रियल-वर्ल्ड टेस्ट का नतीजा काफी चौंकाने वाला है। लोगों को यह जानने में गहरी रुचि थी कि क्या यह नई हाइब्रिड MPV उनकी उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी।

शहर में माइलेज – ट्रैफिक और AC के साथ असली आंकड़ा-

शहर की भीड़भाड़, सिग्नल और एसी ऑन के साथ इनोवा हायक्रॉस हाइब्रिड (Innova Hycross Hybrid) ने 13.1 kmpl का औसत दिया, जबकि कार के डिस्प्ले पर 15.95 kmpl दिखा रहा था। यानि, करीब 18–19% का अंतर असल और दिखाए गए माइलेज में नजर आया। फिर भी यह एक 1.7 टन वजनी MPV के लिए काफी अच्छा आंकड़ा है।

हाईवे पर माइलेज – लंबी दूरी में इंजन ने दिखाई क्षमता-

हाईवे पर गाड़ी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। हमारे टेस्ट में 18.2 kmpl का असली माइलेज मिला, जबकि डिस्प्ले पर 20.35 kmpl दिखा। सीधे शब्दों में कहें तो, भारी गाड़ी होने के बावजूद हायक्रॉस (Hycross) हाईवे पर “पेट्रोल सेविंग चैंपियन” साबित हुई।

इंजन और पावर – हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की ताकत-

इनोवा हायक्रॉस हाइब्रिड (Innova Hycross Hybrid) में टोयोटा का 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कुल 184bhp की पावर देता है। इसमें e-CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है।

इसके ड्राइव टाइप की बात करें तो इसमें फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) सिस्टम मिलता है। इसके अलावा ऑफिशियल ARAI माइलेज 21.16 kmpl का है। इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम कम स्पीड पर सिर्फ EV मोड में चलता है, यानि इंजन बंद रहता है और गाड़ी बैटरी से चलती है। जब तेज रफ्तार या ओवरटेक की जरूरत होती है, तब पेट्रोल इंजन एक्टिव हो जाता है।

सेफ्टी में भी जबरदस्त – भारत-NCAP में 5-स्टार-

हाल ही में हायक्रॉस (Hycross) को भारत NCAP टेस्ट में पूरे 5 स्टार रेटिंग मिली है। इससे साफ है कि यह गाड़ी सिर्फ माइलेज में ही नहीं, बल्कि सेफ्टी के मामले में भी इनोवा की मजबूती इसको आगे बढ़ा रही है।

क्या वाकई ‘हाइब्रिड’ का फायदा मिल रहा?

अगर आप शहर में रोज चलने वाली बड़ी, आरामदायक और फ्यूल-एफिशिएंट फैमिली कार ढूंढ रहे हैं, तो टोयोटा इनोवा हायक्रॉस हाइब्रिड (Toyota Innova Hycross Hybrid) एक शानदार पैकेज है।

इसका सिटी माइलेज 13–14 kmpl का है। वहीं, हाईवे माइलेज 18–19 kmpl का है। कुल मिलाकर वास्तविक परिस्थितियों में इसका माइलेज 15kmpl से 16kmpl का है। यानी यह कार न सिर्फ पेट्रोल बचाती है, बल्कि इनोवा (Innova) की लग्जरी और भरोसा दोनों भी बनाए रखती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.