Darbhanga में ये कैसी परीक्षा…IGNOU EXAM देने अंदर गए, लौटे तो 8 छात्रों के मोबाइल ले उड़े थे अपराधी!
इग्नू परीक्षा के दौरान 8 छात्रों के मोबाइल चोरी! दरभंगा कॉलेज में खुलेआम लापरवाही| परीक्षा देने गए, लौटे तो मोबाइल गायब! दरभंगा के कॉलेज में चोरी का सीधा खेल| सीएम आर्ट कॉलेज में इग्नू छात्रों के साथ चोरी! परीक्षा हॉल के बाहर से मोबाइल साफ़|@प्रभास रंजन,दरभंगा
कॉलेज के बाहर से 8 छात्रों का मोबाइल उड़ाया
इग्नू परीक्षा में बड़ी लापरवाही! कॉलेज के बाहर से 8 छात्रों का मोबाइल उड़ाया|CCTV में कैद चोर! इग्नू परीक्षा के दौरान छात्रों का बैग खंगालता दिखा युवक|परीक्षा हॉल के बाहर रखा बैग बन गया निशाना, छात्रों का मोबाइल और सामान चोरी|थाना में शिकायत, कॉलेज में हड़कंप! दरभंगा में इग्नू छात्रों के मोबाइल चोरी का मामला गरमाया@दरभंगा,देशज टाइम्स
इग्नू परीक्षा के बीच चोरी: सीएम आर्ट कॉलेज में छात्रों के मोबाइल-बैग से चोरी, CCTV में दिखा संदिग्ध
दरभंगा, देशज टाइम्स। लहेरियासराय थाना क्षेत्र स्थित सीएम आर्ट कॉलेज में आयोजित इग्नू (IGNOU) की परीक्षा के दौरान 8 छात्र-छात्राओं के मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी हो गए। यह घटना उस समय घटी जब परीक्षार्थी अपने बैग कॉलेज के क्लासरूम के बरामदे पर रखकर परीक्षा देने गए थे।
परीक्षा हॉल में बैग ले जाने की नहीं थी अनुमति
सोमवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक इग्नू की डिग्री परीक्षा का आयोजन हुआ था। परीक्षा हॉल में बैग और मोबाइल ले जाने पर रोक थी, इसलिए सभी परीक्षार्थियों ने अपने बैग बरामदे में रख दिए थे। परीक्षा खत्म होने के बाद जब छात्र वापस लौटे, तो 7 छात्राओं और 1 छात्र का मोबाइल व अन्य सामान गायब मिला।
CCTV फुटेज में दिखा संदिग्ध चोर
कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की शिकायत पर तुरंत CCTV फुटेज खंगाली, जिसमें एक अज्ञात युवक को बैग से मोबाइल और सामान निकालते हुए देखा गया। फुटेज में वह युवक बार-बार अलग-अलग बैगों को खंगालता और सामान निकालता नजर आ रहा है।चोरी की सूचना पर छात्रों ने लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।
पुलिस कर रही है जांच
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उन्हें आवेदन मिला है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।