Jyotiraditya Scindia: समर्थकों की भीड़ बढ़ी तो सिंधिया ने खुद संभाला मोर्चा, देखें मुरैना का वायरल वीडियो

0


Jyotiraditya Scindia Morena: मध्यप्रदेश के मुरैना में शनिवार, 13 सितंबर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उस वक्त मोर्चा संभालना पड़ा जब समर्थकों की भीड़ अनकंट्रोल दिखाई दी। सिंधिया ने यहां स्टेशन रोड स्थित डाकघर परिसर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र भवन का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम स्थल पर जगह काफी कम थी, जबकि यहां सिंधिया सर्मथक बड़ी संख्या में पहुंच गए थे, जिससे व्यवस्था बनाने में काफी कठिनाई हो रही थी। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

पुलिस को करनी पड़ रही थी जोर आजमाइश

कार्यक्रम स्थल में काफी कम जगह थी, इसलिए पुलिस कार्यकर्ता को अंदर नहीं जाने दे रही थी। इस बात पर पुलिस को कार्यकर्ता को रोकने काफी जोर आजमाइश करनी पड़ रही थी। यहसब जब केंद्रीय मंत्री को पता चली तो वो खुद पुलिस कर्मियों की सहायता के लिए आगे आए और कार्यकर्ताओं को बाहर जाने के लिए बोले।

ये भी मौजूद थे

कार्यक्रम में सिंधिया के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा और कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना भी पहुंचे। सिंधिया ने पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र भवन का भूमिपूजन किया।

प्रधानमंत्री सुकन्या योजना कार्यक्रम 

इसके बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जीवाजी गंज क्षेत्र के टाउन हॉल में आयोजित प्रधानमंत्री सुकन्या योजना कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और विधायक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: रतलाम: CM Mohan Yadav ने मौके पर किया फैसला, पुलिस अफसर से कहा- 420 में बंद कराओ.!

ये भी हुए शामिल

इस कार्यक्रम में भी मुरैना सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना सहित विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और प्रभारी मंत्री मौजूद रहे।

MP OBC Reservation Meeting: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरियों में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर शनिवार, 13 सितंबर को भोपाल के पलास होटल में सर्वदलीय बैठक हुई। जिसमें महाधिवक्ता प्रशांत सिंह समेत याचिकाकर्ता और वकील मौजूद थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.