‘UP, बिहार आए तो पटक-पटककर मारेंगे’, भाषा विवाद पर निशिकांत दुबे ने दी चुनौती; उद्धव ठाकरे ने भाजपा सांसद को बता दिया ‘लकड़बग्घा
महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर जारी विवाद के बीच शनिवार को राज ठाकरे ने कहा था कि अगर किसी की पिटाई करते हैं तो उसका वीडियो ना बनाएं. राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने कहा था कि अगर मराठी के लिए लड़ना गुंडागर्दी है तो हम गुंडे हैं.
निशिकांत दुबे और उद्धव ठाकरे(File Photo)
Uddhav Thackeray on Nishikant Dubey: महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे पर हमला बोला है. उन्होंने कहा- महाराष्ट्र में बहुत बड़े बॉस हो तो UP, बिहार और तमिलनाडु चलो. तुमको पटक-पटक कर मारेंगे.’ वहीं भाजपा सांसद के बयान पर उद्धव ठाकरे ने पलटवार किया है. उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे को लकड़बग्घा बता दिया.
निशिकांत दुबे बोले- ये घटिया हरकत करते हैं
महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने गुस्सा जाहिर किया है. निशिकांत दुबे ने ठाकरे बंधुओं पर सस्ती राजनीति करने का आरोप लगाया है. सोमवार को ANI से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कहा, ‘अगर आपमें ज्यादा हिम्मत है, आप हिंदी भाषी को मारते हैं तो उर्दू भाषी, तमिल, तेलुगु को भी मारो. आप ये घटिया हरकत कर रहे हो. अपने घर महाराष्ट्र में अगर बहुत बड़े बॉस हो तो UP, बिहार और तमिलनाडु चलो. तुमको पटक-पटक कर मारेंगे.’
उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने साधा निशाना
वहीं भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने निशाना साधा है. जहां उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे को लकड़बग्धा बताया, वहीं आदित्य ठाकरे ने कहा कि भाजपा डिवाइड एंड रूल पॉलिसी के तहत चलती है.
निशिकांत दुबे बोले- हम मराठी का सम्मान करते हैं
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आगे कहा, हम मराठी का सम्मान करते हैं. हम शिवाजी महाराज, तात्या टोपे, तिलक, लाजपत राय का सम्मान करते हैं. ये उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे जो कर रहे हैं. ये घटिया हरकत है.’
इन्होंने आगे कहा कि अगर हिम्मत है तो दरगाह के पास किसी हिंदी-उर्दू भाषी को पीटकर दिखाओ.
राज ठाकरे ने कहा था कि पीटते समय वीडियो ना बनाएं
महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर जारी विवाद के बीच शनिवार को राज ठाकरे ने कहा था कि अगर किसी की पिटाई करते हैं तो उसका वीडियो ना बनाएं. राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने कहा था कि अगर मराठी के लिए लड़ना गुंडागर्दी है तो हम गुंडे हैं.