वाराणसी : भांजे के अंतिम संस्कार से लौटते समय हादसे में बुजुर्ग की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत अखरी गांव के सामने हाईवे पर बीती रात लगभग तीन बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के कमालपुर खजुरौल निवासी राम आधार पटेल (65 वर्ष) भांजे की अंत्येष्टि में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे। अंत्येष्टि से लौटते समय भोर में अचानक हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे रामआधार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी पाकर रोहनिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब वाहन और चालक की तलाश में जुटी है। इस दर्दनाक हादसे से मृतक के परिजनों में शोक की लहर व्याप्त है।